Indian Railways / IRCTC / Train News : नयी दिल्ली से बिहार के लिए एकतरफा चलेंगी चार ट्रेनें, कुछ ट्रेंने होंगी रद्द

नयी दिल्ली से चार समर स्पेशल ट्रेनें एकतरफा चलेगी. गाड़ी संख्या 04490 दिल्ली से सहरसा समर स्पेशल पांच मई को दिल्ली से चलेगी. गाड़ी संख्या 04492 दिल्ली से भागलपुर समर स्पेशल छह मई को चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2021 8:42 AM
an image

पटना. नयी दिल्ली से चार समर स्पेशल ट्रेनें एकतरफा चलेगी. गाड़ी संख्या 04490 दिल्ली से सहरसा समर स्पेशल पांच मई को दिल्ली से चलेगी. गाड़ी संख्या 04492 दिल्ली से भागलपुर समर स्पेशल छह मई को चलेगी.

गाड़ी संख्या 04494 दिल्ली से दरभंगा समर स्पेशल चार मई को चलेगी. गाड़ी संख्या 04496 नयी दिल्ली से कामख्या समर स्पेशल सात मई को नयी दिल्ली से चलेगी. इन ट्रेनों के परिचालन से मुख्य रूप से प्रवासियों को सहुलियत होगी.

राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन छह मई से रद्द

यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी को देखते हुए 03245/03246 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह मई से रद्द किया गया है.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03246 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन छह मई से तथा 03245 न्यू जलपाईगुड़ी- राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा. नयी दिल्ली से बिहार के लिए चार समर स्पेशल ट्रेनें एकतरफा चलेगी तथा News in Hindi से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version