गया. होली पर्व को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने कई जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अाठ मार्च से गया-पटना रेलखंड, गया-किऊल रेलखंड, पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड सहित अन्य रेलखंडों पर मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. गया-पटना रूट पर तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी.
ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की घोषणा कर छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर बंद पड़े टिकट घर फिर से खुल गया है. ताकि,राजस्व में वृद्धि हो सकें. बताया जाता है कि मेमू पैसेंजर ट्रेन सभी छोटे-छोटे स्टेशन व हॉल्ट पर रुकेंगे.
इस संबंध में सीपीआरओ ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि हर रूटों पर आठ मार्च से मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आठ मार्च से मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03264 गया-पटना मेमू स्पेशल गया रेलवे स्टेशन से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.35 बजे पटना पहुंचेगी.
इसके बाद वापसी में 03263 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 22.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00.45 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03270 गया-पटना मेमू स्पेशल गया रेलवे से 11.15 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.00 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में 03269 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 14.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 17.16 बजे गया पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 03275 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 09.15 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.00 बजे गया पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 12.45 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. गया-पटना रूट पर तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by Ashish Jha