Loading election data...

Indian Railways / IRCTC / Train News : गया होकर गुजरेगी गांधीधाम हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिये क्या है ट्रेनों की टाइमिंग

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक नयी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2021 12:08 PM

गया. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक नयी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी. इस संबंध में हाजीपुर के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से गाड़ी संख्या 02937/02938 हावड़ा-गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को होगा. वहीं गाड़ी संख्या 02938 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा.

यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया रेलवे स्टेशन और धनबाद स्टेशनों रुकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा. कोविड-19 का पालन नहीं करनेवाले रेलयात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसलिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्री रेलवे द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

क्या है ट्रेनों की टाइमिंग

गाड़ी 02937 गांधीधाम–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल को गांधीधाम से 18.00 बजे खुलेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 02.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.55 बजे सासाराम, 05.15 बजे गया रेलवे स्टेशन गया, 08.40 बजे धनबाद, 09.54 बजे आसनसोल व 12.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गांधीधाम हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गया होकर गुजरने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 02938 हावड़ा–गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 01.31 बजे आसनसोल, 02.50 बजे धनबाद, 05.55 बजे गया रेलवे स्टेशन, 07.06 बजे सासाराम, 08.50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 14.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version