Indian Railways / IRCTC / Train News : लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार खुली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन
लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार बुधवार को गया रेलवे स्टेशन से गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन खुली. इस ट्रेन में रेलयात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी.
गया . लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार बुधवार को गया रेलवे स्टेशन से गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन खुली. इस ट्रेन में रेलयात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी.
मुस्कान भरे चेहरे के साथ यात्री हावड़ा के लिए रवाना हुए. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की दोपहर 12:20 बजे गया रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन खुली. गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन परिचलन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
उन्होंने बताया कि हावड़ा जाने के लिए काउंटर टिकट लगभग तीन हजार रुपये के टिकटों की बिक्री हुई है. ट्रेन खुलने से पहले इंजन, सिग्नल, रेलवे ट्रैक व ट्रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान हरी झंडी दी गयी. हरी झंडी मिलने के बाद गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा जंक्शन के लिए रवाना हो गयी. गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत हुई है.
गया से हावड़ा जानेवाले लोगों ने रेलवे अधिकारियों को थैक्स कहा. रेलयात्री अमित कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार,मोहन कुमार, चंद्रभूषण कुमार, रोहित कुमार, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य यात्रियों ने कहा कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग हमलोगों ने कई बार अधिकारियों से की थी. काफी दिनों के बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है.
Posted by Ashish Jha