12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार से चलनेवाली 34 स्पेशल ट्रेनों के फेरे में की गयी वृद्धि, देखिए पूरी लिस्ट

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की है.

पटना. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की है.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित है. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड–19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09011 उधना–दानापुर 24 मई, 09012 दानापुर–उधना 26 मई, 09049 मुंबई सेंट्रल–समस्तीपुर 22, 24, 25 व 27 मई व 09050 समस्तीपुर–मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 24, 26, 27 व 29 मई को चलेगी.

09601 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी 24 मई, 09602 बरौनी–बांद्रा टर्मिनस 27 मई, 09117 मुंबई सेंट्रल–भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 21मई, 09118 भागलपुर–मुंबई सेंट्रल (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 24 मई, 09129 बड़ोदरा जं.–दानापुर 24 मई, 09130 दानापुर–बड़ोदरा जं. 25 मई, 09175 मुंबई सेंट्रल–भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 23 मई को चलेगी.

09176 भागलपुर–मुंबई सेंट्रल (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 25 मई, 09177 मुंबई सेंट्रल–भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया)26 मई, 09178 भागलपुर–मुंबई सेंट्रल (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) 29 मई, 09181 बांद्रा टर्मिनस–दानापुर 25 मई को चलेगी.

09182 दानापुर–बड़ोदरा 27 मई, 09303 डॉ आंबेडकरनगर–गुवाहाटी (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.–पटना) 28 मई, 09304 गुवाहाटी–डॉ. आंबेडकरनगर (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.–पटना) 31 मई को चलेगी. साथ ही 09413 अहमदाबाद–कोलकाता (वाया डाल्टेनगंज–धनबाद) 26 मई को चलेगी.

09414 कोलकाता–अहमदाबाद (वाया डाल्टेनगंज–धनबाद)29मई, 09453 अहमदाबाद–समस्तीपुर 30 मई, 09454 समस्तीपुर–अहमदाबाद दो जून, 09467 अहमदाबाद–दानापुर 23 मई, 09468 दानापुर–अहमदाबाद 25 मई, 09501 ओखा–गुवाहाटी (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.–पटना) 21 मई को चलेगी.

09502 गुवाहाटी–ओखा (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.–पटना)24 मई, 09521 राजकोट–समस्तीपुर 26 मई, 09522 समस्तीपुर–राजकोट 29 मई, व 09436 अहमदाबाद–दानापुर स्पेशल ट्रेन 22 मई को चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें