Indian Railways / IRCTC / Train News : होली में घर आना मुश्किल, ट्रेनों में सीट फुल, अब हाजीपुर होकर जायेगी सप्तक्रांति
होली में अब मात्र 15 दिन बचे हैं. उत्तर बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. अब यात्रियों को होली स्पेशल ट्रेन के एनाउंसमेंट का इंतजार है. यात्री लगातार रेल मंत्री व अधिकारियों से ट्वीट कर ट्रेनों के परिचालन की मांग कर रहे हैं.
नितेश कुमार, मुजफ्फरपुर. होली में अब मात्र 15 दिन बचे हैं. उत्तर बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. अब यात्रियों को होली स्पेशल ट्रेन के एनाउंसमेंट का इंतजार है. यात्री लगातार रेल मंत्री व अधिकारियों से ट्वीट कर ट्रेनों के परिचालन की मांग कर रहे हैं.
ट्रेनों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब आरक्षण कराने आने वालों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार जा चुकी है. कई ट्रेनों में वेटिंग रिग्रेट के करीब जा चुकी है.
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 02558 सप्तक्रांति
दिनांक स्लीपर एसी थ्री
24 मार्च 65 25
25मार्च 104 28
26 मार्च 106 33
27 मार्च 118 41
गाड़ी संख्या 02554 वैशाली एक्सप्रेस
दिनांक स्लीपर एसी थ्री
24 मार्च 137 58
25मार्च 158 74
26 मार्च 269 103
27 मार्च 270 103
गाड़ी संख्या 05910 अवध असम एक्स
दिनांक स्लीपर एसी थ्री
24 मार्च 107 32
25मार्च 109 29
26 मार्च 134 51
27 मार्च 134 54
गाड़ी संख्या 01061 पवन एक्सप्रेस
दिनांक स्लीपर एसी थ्री
24 मार्च 85 15
25मार्च 117 27
26 मार्च 111 24
27 मार्च 111 19
वैशाली समेत अन्य ट्रेनों में सीट फुल
होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में अभी तक सूचना प्रसारित नहीं. रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में अभी तक कोई भी सूचना नहीं प्रसारित की गयी है. इस कारण ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार होली मार्च के अंतिम सप्ताह में है.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, हावड़ा, रांची, हैदराबाद आदि शहरों से मुजफ्फरपुर आने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि रेलवे कुछ होली स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. इससे ही बिहार के लोगों को राहत मिल सकती है. हालांकि स्पेशल ट्रेनों की घोषणा में देरी की एक वजह महाराष्ट्र में सामने आयी कोरोना की नयी स्ट्रेन भी हो सकती है.
वेटिंग टिकट के यात्री ट्रेन में नहीं कर सकेंगे सफर
पिछले वर्ष तक रोजाना हजारों यात्री वेटिंग टिकट लेकर सफर कर सकते थे, लेकिन कोरोना के बाद ट्रेनों में भीड़ कम करते के लिए रेलवे ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करने से मना कर दिया. इससे यात्रियों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. पूर्व में किसी तरह टीटीई की मदद से यात्री सफर कर लेते थे. होली पर ट्रेनों में सीट फुल होने हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
आज हाजीपुर होकर जायेगी सप्तक्रांति
जंक्शन पर आरआरआइ कार्य होने के कारण सोमवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाया रामदयालु-हाजीपुर छपरा, सीवान-गोरखपुर के रास्ते जायेगी. यह ट्रेन वाया पनियहवा होकर नहीं जायेगी. यह ट्रेन 19 मार्च तक वाया हाजीपुर होकर जायेगी. इसके अलावा दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस वाया दरभंगा सीतामढ़ी- रक्सौल नरकटियागंज, गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम मंगलवार को वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते गोरखपुर जायेगी.
इसके अलावा अन्य डाउन ट्रेनों के मार्ग बदले गये है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर बल्साड 09052 सोमवार को रद्द है. इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी टीके मिश्रा ने कहा कि सप्तक्रांति समेत अन्य ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. यात्रियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया है. ब्लॉक लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.
Posted by Ashish Jha