Indian Railways/IRCTC/Train News : कोहरे को कारण बता रद्द हुई नॉर्थइस्ट और महानंदा, रेल यात्रियों में रोष
इन दो ट्रेनों में महानंदा एवं नॉर्थईस्ट शामिल है.रेलवे के द्वारा इन दो ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना से यात्रियों में निराशा छा गयी. खासकर बेगूसराय से दिल्ली एवं कामाख्या जाने वाले यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की है.
बेगूसराय. कोहरे के मौसम को देखते हुए रेलवे ने बेगूसराय के रास्ते होकर अप-डाउन लाइन से गुजरने वाली दो ट्रेनों को 31 जनवरी एवं 2 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय लिया है.
इन दो ट्रेनों में महानंदा एवं नॉर्थईस्ट शामिल है.रेलवे के द्वारा इन दो ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना से यात्रियों में निराशा छा गयी. खासकर बेगूसराय से दिल्ली एवं कामाख्या जाने वाले यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की है. रेलवे ने कोहरे के कारन ट्रेन सेवा रद्द होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दो ट्रेनें 31 जनवरी एवं 2 फरवरी तक रहेगी निरस्त
ट्रेन संख्या 05483 अलीपुरद्वार से खुलकर बेगूसराय के रास्ते दिल्ली तक जाने वाली महानंदा ट्रेन 31 जनवरी 2021 एवं ट्रेन संख्या 05484 दिल्ली से खुलकर बेगूसराय के रास्ते अलीपुरद्वार जाने ट्रेन 2 फरवरी 2021 तक निरस्त रहेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 02549 कामाख्या से खुलकर बेगूसराय के रास्ते आनंद बिहार जाने वाली नॉर्थइस्ट ट्रेन 31 जनवरी और ट्रेन संख्या 02550 आनंद बिहार से खुलकर बेगूसराय के रास्ते कामख्या तक जाने वाली ट्रेन दो फरवरी 2021 तक निरस्त रहेगी.
दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि एक तो ऐसे ही कोरोना की वजह से सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. ऊपर से कोहरे का कारण बता कर रेलवे जानबूझ कर ट्रेनों को कुछ समय के लिए निरस्त कर रही है.
रेलवे को चाहिए कि इन लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेनों को कोहरे से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो और ट्रेन भी अपने समय-सारणी अनुसार चल सकें.
दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विशुनदेव सिंह ने कहा कि कोरोना एवं कुहासा के नाम पर रेलवे देश के रेल यात्रियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
जबकि बहुत सारी गतिविधियां शुरू हो गयी है, लेकिन रेलवे कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त कर यात्रियों को परेशान कर रहा है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उन सभी ट्रेनों को चालू किया जाये.
इधर, सीपीआरओ हाजीपुर राजेश कुमार ने कहा कि कोहरे के कारण कुछ समय के लिए इस ट्रेन के निरस्तीकरण का फैसला लिया गया है.
Posted by Ashish Jha