Loading election data...

Indian Railways/IRCTC/Train News : बिहार में अब अनारक्षित ट्रेनों के लिए मिलेगा नया मासिक सीजन टिकट, आरा होकर जायेगी पटना-भभुआ इंटरसिटी

रोजाना सफर करनेवाले अब अनारक्षित ट्रेनों के लिए नया सीजन टिकट ले सकते हैं. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि अनारक्षित ट्रेनों के लिए मासिक सीजन टिकट शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2021 7:08 AM

पटना. पूर्व मध्य रेल के कई खंडों में यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित ट्रेनें चल रही हैं. इनमें मेमू, डेमू, लोकल ट्रेनें शामिल हैं. बिहार में अनारक्षित ट्रेनों के लिए मासिक सीजन टिकट से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन ट्रेनों के लिए लोग मासिक सीजन टिकट कटा सकते हैं. दानापुर रेलमंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर अभी स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही हैं. ऐसी ट्रेनें आरक्षित हैं. इसलिए मासिक सीजन टिकट का उपयोग केवल अनारक्षित ट्रेन के लिए किया जा सकता है.

मासिक सीजन टिकट नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसे लेकर प्रभात खबर में 11 जनवरी को प्रमुखता से खबर छपी थी. इसके बाद रेल प्रशासन ने मासिक सीजन टिकट शुरू करने का निर्णय लिया है.

यात्रियों को सफर करने के लिए अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट कटाने में परेशानी होती है. लाइन में लगना पड़ता है. यात्रियों को घरों से काफी पहले निकलना पड़ता है. मासिक सीजन टिकट मिलने से उन्हें सुविधा होगी.

रोजाना सफर करनेवाले अब अनारक्षित ट्रेनों के लिए नया सीजन टिकट ले सकते हैं. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वीराज ने बताया कि अनारक्षित ट्रेनों के लिए मासिक सीजन टिकट शुरू किया गया है.

मेमू, डेमू, लोकल ट्रेन में इसका इस्तेमाल हो सकता है. बिहार दैनिक यात्री संघ ने भी मासिक सीजन टिकट उपलब्ध कराने की मांग की थी.

आरा होते हुए पटना-भभुआ इंटरसिटी कल से

आरा-विक्रमगंज होते हुए 15 जनवरी से पटना-भभुआ रोड के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03249/03250 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित है.

यह पटना जंक्शन से 05:25 बजे खुलकर 10:00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी. वापसी में यह भभुआ रोड से 11:30 बजे खुलेगी व 16:18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version