IRCTC/ Indian Railway News : 2 अप्रैल तक चलेगी अब दरभंगा-पुणे का स्पेशल, बड़हिया स्टेशन पर आज से रुकेगी भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल

दरभंगा-पुणे का परिचालन दो अप्रैल तक दरभंगा व पुणे के बीच गाड़ी संख्या 01033/01034 दरभंगा-पुणे-दरभंगा आरक्षित स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 7:42 PM

पटना . दरभंगा-पुणे का परिचालन दो अप्रैल तक दरभंगा व पुणे के बीच गाड़ी संख्या 01033/01034 दरभंगा-पुणे-दरभंगा आरक्षित स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. होली के मौके पर बिहार आये यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से सुविधा होगी.

गाड़ी संख्या 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक किया जायेगा. गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल तक होगा. दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन के परिचालन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार से गाड़ी संख्या 02367/02368 भागलपुर–आनंद विहार टर्मिनल–भागलपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर होगा.

वहीं, दरभंगा व पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन अब दो अप्रैल तक होगा.

इधर पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से गाड़ी संख्या 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 14:45 बजे बड़हिया स्टेशन पहुंचेगी.

वहां से 14:47 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनल–भागलपुर स्पेशल ट्रेन 04:11 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 04:13 बजे भागलपुर के लिए खुलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version