24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways/IRCTC/Train News : अब 31 जनवरी तक चलेंगी बिहार की ये आठ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा-पटना, पटना-कटिहार,दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनें है.

पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने आठ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि बढ़ा दिया है. सभी ट्रेनें अब 31 जनवरी तक चलेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा-पटना, पटना-कटिहार,दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनें है. रेलवे ने इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि बढ़ाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित है. यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के साथ ही कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

ट्रेनों की बढ़ायी गयी परिचालन अवधि

02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा , 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार , 03243/03244- पटना-भभुआ रोड- पटना स्पेशल (वाया गया), 03226/03225- राजेंद्र नगर-जय नगर-राजेंद्र नगर का 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है.

इसके अलावा 03228/03227- राजेंद्र नगर-सहरसा-राजेंद्र नगर 03225/03226- दानापुर-साहिबगंज-दानापुर, 05283/ 05284- जयनगर-मनिहारी-जयनगर इंटरसिटी वाया मुरलीगंज, सहरसा, मानसी, समस्तीपुर व दरभंगा होते हुए जनवरी के अंत तक चलेगी.

03241/03242 राजेंद्र नगर-बांका-राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली इंटरसिटी का परिचालन अवधि बढ़ी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें