10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways/IRCTC/Train News : पटना–अहमदाबाद एक जनवरी तक रद्द, पटना–वास्कोडिगामा की अवधि में विस्तार

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के भावपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 24 दिसंबर से सात जनवरी तक दरभंगा व नयी दिल्ली व पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02741/02742 पटना–वास्कोडिगामा व 02253/02254 भागलपुर–यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के भावपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 24 दिसंबर से सात जनवरी तक दरभंगा व नयी दिल्ली व पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. उत्तर मध्य रेलवे ने पटना–अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को एक जनवरी तक रद्द किये जाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 09447 अहमदाबाद–पटना (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक व 09448 पटना–अहमदाबाद (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन एक जनवरी तक रद्द रहेगा.

02569 दरभंगा–नयी दिल्ली (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 24 दिसंबर से छह जनवरी तक व 02570 नयी दिल्ली–दरभंगा (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 25 दिसंबर से सात जनवरी तक रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

02741 वास्कोडिगामा- पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक व 02742 पटना–वास्कोडिगामा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 30 जनवरी तक बढ़ाया गया.

02253 यशवंतपुर–भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 23 जनवरी व 02254 भागलपुर–यशवंतपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें