पटना . यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से रद्द ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के फेर बढ़ाये गये हैं. ट्रेन संख्या 02742 पटना-वास्कोडिगामा तीन जुलाई से प्रत्येक शनिवार को व 02741 वास्कोडिगामा-पटना 30 जून से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
वहीं, 02253 यशवंतपुर-भागलपुर 26 जून से प्रत्येक शनिवार को व 02254 भागलपुर-यशवंतपुर 30 जून से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. ट्रेन संख्या 02894 पटना-विलासपुर अब 26 दिसंबर तक चलेगी.
पहले 27 जून तक निर्धारित था. ट्रेन संख्या 02893 विलासपुर-पटना अब 24 दिसंबर तक चलेगी. पहले 25 जून तक निर्धारित था. राजगीर-दानापुर सहित सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 24 से फिर से चलेंगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल सहित 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित दिनों के अनुसार चलेगी. 03043 हावड़ा-रक्सौल बुधवार व शुक्रवार व 03044 रक्सौल-हावड़ा गुरुवार व शनिवार को चलेगी.
Posted by Ashish Jha