Indian Railways / IRCTC / Train News : पटना-वास्कोडिगामा तीन से चलेगी, कई के फेरे बढ़े
यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से रद्द ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के फेर बढ़ाये गये हैं.
पटना . यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से रद्द ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के फेर बढ़ाये गये हैं. ट्रेन संख्या 02742 पटना-वास्कोडिगामा तीन जुलाई से प्रत्येक शनिवार को व 02741 वास्कोडिगामा-पटना 30 जून से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
वहीं, 02253 यशवंतपुर-भागलपुर 26 जून से प्रत्येक शनिवार को व 02254 भागलपुर-यशवंतपुर 30 जून से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी. ट्रेन संख्या 02894 पटना-विलासपुर अब 26 दिसंबर तक चलेगी.
पहले 27 जून तक निर्धारित था. ट्रेन संख्या 02893 विलासपुर-पटना अब 24 दिसंबर तक चलेगी. पहले 25 जून तक निर्धारित था. राजगीर-दानापुर सहित सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 24 से फिर से चलेंगी.
40 ट्रेनों को मिला विस्तार
पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल सहित 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित दिनों के अनुसार चलेगी. 03043 हावड़ा-रक्सौल बुधवार व शुक्रवार व 03044 रक्सौल-हावड़ा गुरुवार व शनिवार को चलेगी.
Posted by Ashish Jha