22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन खत्म होते ही रोजगार पर निकले लोग ब्रह्मपुत्र में 13 तक नो रूम, संपूर्ण क्रांति में स्लीपर में 100 से ऊपर वेटिंग

कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए निकलने लगे हैं. इसका नतीजा है कि ट्रेनों में अब भीड़ बढ़ने लगी है.

पटना. कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए निकलने लगे हैं. इसका नतीजा है कि ट्रेनों में अब भीड़ बढ़ने लगी है. ट्रेनों में स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग लिस्ट चल रही है. मुंबई जानेवाले लोगों को टिकट की लंबी वेटिंग मिल रही है.

दिल्ली के लिए 13 जून तक ब्रह्मपुत्र मेल के स्लीपर, थर्ड एसी व टू एसी में टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, साप्ताहिक ट्रेन पटना-वास्कोडिगामा में 12 जून को स्लीपर में अब टिकट नहीं कट रहा है. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर पिछले माह ट्रेनों में सीटें खाली जा रही थी.

ट्रेन की सूची

  • पटना से नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में गुरुवार की शाम पांच बजे तक शुक्रवार के लिए सेकेंड सीटिंग में 136, स्लीपर में 180, थर्ड एसी में 85 व टू एसी में 25 वेटिंग है. 12 जून के लिए सेकेंड सीटिंग में 153, स्लीपर में 146, थर्ड एसी में 72, टू एसी में 17 और 13 जून के लिए सेकेंड सीटिंग में 80, स्लीपर में 129, थर्ड एसी में 61 व टू एसी में 26 वेटिंग है.

  • 02309 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 11 जून को थर्ड एसी में 77, टू एसी में 16 और 12 जून को थर्ड एसी में 70 व टू एसी में 9 वेटिंग.

  • विक्रमशीला में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में 51, स्लीपर में 73, थर्ड एसी में 23, 12 जून को सेकेंड सीटिंग में 46, स्लीपर में 67, थर्ड एसी में 22 और 13 जून को सेकेंड सीटिंग में 48, स्लीपर में 68, थर्ड एसी में 21 वेटिंग है.

  • गाड़ी संख्या 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में टिकट नहीं कट रहा है. स्लीपर में 270, थर्ड एसी में 20, 12 जून को सेकेंड सीटिंग में 179, स्लीपर में 202, थर्ड एसी में 35 और 13 जून को सेकेंड सीटिंग में 148, स्लीपर में 164, थर्ड एसी में 36 वेटिंग है.

  • दानापुर से आनंद विहार जानेवाली गाड़ी संख्या 03257 में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में 234, 12 जून को 211 व 13 जून को 220 वेटिंग है.

  • पाटलिपुत्र से एलटीटी जानेवाली गाड़ी संख्या 02142 में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में 164, स्लीपर में 270, थर्ड एसी में 32, 12 जून को सेकेंड सीटिंग में 110, स्लीपर में 216, थर्ड एसी में 36 और 13 जून को सेकेंड सीटिंग में 88, स्लीपर में 105, थर्ड एसी में 39 वेटिंग है.

  • पटना-एलटीटी 03201 में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में 102, स्लीपर में 176, थर्ड एसी में 41, 12 जून को सेकेंड सीटिंग में 69, स्लीपर में 140, थर्ड एसी में 48 और 13 जून को सेकेंड सीटिंग में 76, स्लीपर में 160, थर्ड एसी में 49 वेटिंग है.

  • भागलपुर-एलटीटी में 11 जून को सेकेंड सीटिंग में 99, स्लीपर में 116, थर्ड एसी में 30 और 13 जून को सेकेंड सीटिंग में 89, स्लीपर में 103, थर्ड एसी में 31 वेटिंग हैं.

  • दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल में सेकेंड सीटिंग में 88, स्लीपर 12116, थर्ड एसी 34 वेटिंग है.

मोतिहारी के रास्ते 14 से चलेगी मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन

बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते गाड़ी संख्या 05162/05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून से चलेगी. यह अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. गाड़ी संख्या 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून से मंडुवाडीह से 07:25 बजे खुलेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून से मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे खुलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें