Indian Railways / IRCTC / Train News : 11 माह बाद भागलपुर स्टेशन पर मिलने लगा प्लेटफॉर्म टिकट, कीमत 10 रुपये

पिछले मार्च में कोरोना वायरस के कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री बंद कर दी गयी थी. यह इसलिए किया गया था कि कोई भी यूं ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं कर पाये. लेकिन कोरोना के कहर कम होने और ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के कारण यात्रियों की संख्या अधिक होने पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2021 12:35 PM
an image

भागलपुर. पिछले मार्च में कोरोना वायरस के कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री बंद कर दी गयी थी. यह इसलिए किया गया था कि कोई भी यूं ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं कर पाये. लेकिन कोरोना के कहर कम होने और ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के कारण यात्रियों की संख्या अधिक होने पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो गया है.

मार्च से ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगा है. रेट पहले वाला ही है- दस रुपया. कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ गया है. लेकिन यहां पर नहीं बढ़ाया गया है. अभी तक बिना टिकट लिये स्टेशन पर घूमनेवालों की भीड़ थी. अब इसपर रोक लगेगी.

सिकंदराबाद रेलवे के सर्वर से काम कर रहा भागलपुर

सोमवार को मध्य कोलकाता के पूर्व रेलवे की एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग से रेलवे को बहुत नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण कोलकाता रेलवे का कंट्रोल सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है.

इस कारण सोमवार की रात लगभग 7:25 बजे से भागलपुुर रेलवे स्टेशन का सर्वर काम करना बंद दिया है. इस कारण रिजर्वेशन सहित अन्य कार्य बंद हो गया.

रिजर्वेशन चालू करने को लेकर सिकंदराबाद रेलवे पीआरएस के सर्वर रूम को भागलपुर रिजर्वेशन सर्वर को कनेक्ट किया गया. अभी इसी सर्वर से भागलपुर रिजर्वेशन काउंटर का काम चल रहा है. ज्ञात हो कि सोमवार रात के बाद सभी काम प्रभावित हो गया था. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version