23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार में सात जोड़ी अनारक्षित ट्रेनें 21 से चलेंगी, पूमरे में चलने लगीं 18 ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छपरा कचहरी-थावे जंक्शन ट्रेन सहित सात जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 05122 छपरा कचहरी-थावे जं, 05121 थावे जं-छपरा कचहरी, 05124 छपरा-कचहरी- थावे जं व 05123 थावे जं-छपरा कचहरी अनारक्षित ट्रेन 21 जून से चलेगी.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छपरा कचहरी-थावे जंक्शन ट्रेन सहित सात जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 05122 छपरा कचहरी-थावे जं, 05121 थावे जं-छपरा कचहरी, 05124 छपरा-कचहरी- थावे जं व 05123 थावे जं-छपरा कचहरी अनारक्षित ट्रेन 21 जून से चलेगी.

गाड़ी संख्या 05145 छपरा-सिवान जं 26 जून, 05146 सिवान-छपरा 27 जून, 05153 सिवान-गोरखपुर व 05154 गोरखपुर-सिवान 26 जून से चलेगी. 05151 भटनी-बरहज बाजार व 05152 बरहज बाजार-भटनी 22 जून से, 05133 औड़िहार जं-जौनपुर जं व 05134 जौनपुर जं-औड़िहार जं 05134, औड़िहार जं-जौनपुर जं व 05144 जौनपुर जं-औड़िहार जं 27 जून से चलेगी.

ट्रेनें रहेगी रद्द

लखनऊ मंडल में लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खंड के जायस-रूपानऊ स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग काम से कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. 03005 हावड़ा-अमृतसर 24 जून तक, गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा 26 जून तक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तन होकर चलेगी

03006 अमृतसर-हावड़ा 17 जून को भाया लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी, 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल 20, 22 व 25 जून को भाया वाराणसी-सुलतानपुर-उतरेटिया, 02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी 19 व 22 जून को भाया उतरेटिया-सुलतानपुर-वाराणसी, 02355 पटना-जम्मूतवी 19 व 22 जून को भाया वाराणसी-फैजाबाद- लखनऊ व 02356 जम्मूतवी-पटना 20 व 23 जून को भाया लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर चलेगी.

पूमरे में चलने लगीं 18 ट्रेनें

कोरोना संक्रमण में कमी के बाद रेलवे ने जून माह में अब तक 660 मेल/एक्सप्रेस व पूजा स्पेशल का परिचालन शुरू किया है. इसमें पूर्व मध्य रेल में 18 ट्रेनें फिर से चलायी जा रही है. जानकारी के अनुसार एक जून से 18 जून के बीच पूर्व मध्य रेल में 10 मेल/एक्सप्रेस व आठ पूजा स्पेशल गाड़ियों का परिचालन शुरू किया है.

कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए जानेवाले लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए आरक्षित ट्रेनें शुरू की गयी हैं. इस माह में अब तक 18 ट्रेनें चलायी गयी है.

अन्य रेलवे जोन में सीआर में 26, इआर में 68, एनसीआर में 16, एनइआर में 38, एनएफआर में 28, एनआर में 158, एनडब्ल्यूआर में 34, एससीआर में 84, एसइसीआर में 16, एसआर में 70, डब्ल्यूसीआर में 28 व डब्ल्यूआर में 16 ट्रेनें इस माह में अब तक अतिरिक्त चलायी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें