17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : सहरसा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच कल से चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी एक अगस्त से सहरसा से प्रत्येक रविवार को चलेगी.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी एक अगस्त से सहरसा से प्रत्येक रविवार को चलेगी. वहीं 05280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी दो अगस्त से आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा. 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी एक अगस्त से प्रत्येक रविवार को सहरसा से 11:37 बजे प्रस्थान करेगी.

वहीं, 05280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी दो अगस्त से प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार टर्मिनस से 17:10 बजे खुलेगी.

पटना-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल आज रद्द

कोलकाता व हावड़ा एरिया में जल जमाव के कारण शनिवार को पटना से खुलनेवाली 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी. इसके अलावा शुक्रवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल रद्द रही. ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई. खासकर वैसे यात्रियों को जो मैसेज नहीं देख पाये.

इसके अलावा उस ट्रेन से सफर करनेवाले डेली पैसेंजर को कठिनाई हुई. ट्रेन के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद से राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर लगातार अनाउसमेंट होता रहा. साथ ही यात्री टिकट रद्द करा कर किराया वापसी के लिए भी पहुंचे.

स्टेशन मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को पहले से सूचना मिलने के कारण परेशानी नहीं हुई. लोग टिकट रद्द करा कर पूरा किराया वापस लिये. शुक्रवार को हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम, 02321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस व 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन रद्द रही.

पुनर्निर्धारित ट्रेनें

शुक्रवार को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 14:05 बजे के बदले 16.50 बजे खुली. 02177 हावड़ा-मथुरा जं. स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 17:45 बजे के बदले 20.00 बजे व 02311 हावड़ा-कालका स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 21:55 बजे के बदले 31 जुलाई को 04.00 बजे खुलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें