पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे व छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 01331 पुणे से 14 व 17 मई को सुबह 10 बजे चलेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 01332 दानापुर से 15 व 18 मई को 23:30 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 01333 पुणे से 13 व 20 मई को सुबह 10 बजे व गाड़ी संख्या 01334 दरभंगा से 15 व 22 मई को 15:45 बजे खुलेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01335 पुणे से 16 मई को सुबह 10 बजे व गाड़ी संख्या 01336 भागलपुर से 18 मई को 15:00 बजे खुलेगी. इन ट्रेनों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. साथ ही इन ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होगी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 13 मई को 12:30 बजे व गाड़ी संख्या 01362 दानापुर से 14 व 21 मई को 23:30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 18 मई को 12:30 बजे व गाड़ी संख्या 01364 दरभंगा से 13 व 20 मई को 16:45 बजे खुलेगी.
बिहार के लिए इन समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन ने बिहार आनेवाले प्रवासियों को राहत मिलेगी. साथ ही कोरोना के घटते प्रभाव के बाद बिहार के परदेस जानेवालों को भी सहूलियत होगी.
Posted by Ashish Jha