Indian Railways / IRCTC / Train News : 15 मार्च तक बदले हुए रूट से चलेंगी दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत ये 10 ट्रेनें
धनबाद मंडल के कुसुंडा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए 12 मार्च तक प्री-एनआइ व 13 से 15 मार्च तक एनआइ कार्य होना है.
पटना. धनबाद मंडल के कुसुंडा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए 12 मार्च तक प्री-एनआइ व 13 से 15 मार्च तक एनआइ कार्य होना है. इससे 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनें धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के बजाये बदले मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
12 व 16 मार्च को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 14 मार्च को 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 10 से 16 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी, रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी बदले मार्ग चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते चलेगी.
आठ से 14 मार्च तक एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस,10 से 16 मार्च तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 11 मार्च को गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस, आठ मार्च को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस व 13 मार्च को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
पटना-बक्सर मेमू पैसेंजर अब फतुहा तक चलेगी : पटना यात्रियों के लिए पटना-बक्सर-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन को फतुहा तक बढ़ाया गया है. मंगलवार को पटना-बक्सर मेमू ट्रेन फतुहा तक गयी. ट्रेन संख्या 03262 बक्सर से सुबह 4:45 खुल कर पटना 8:55 बजे पहुंची. इससे आगे फतुहा सवा 10 बजे पहुंची.
वहीं, ट्रेन संख्या 03261 फतुहा से शाम 4:50 बजे खुल कर शाम 5:40 बजे पर पटना व बक्सर रात 11:25 बजे पहुंची. ट्रेन संख्या 03213 झाझा से सुबह 5:45 बजे चलेगी. पटना दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03214 पटना-झाझा पटना से दोपहर 3:05 बजे खुल कर झाझा रात 8:35 बजे पहुंचेगी. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रूट बदलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by Ashish Jha