23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : सहरसा पैसेंजर समेत तीन ट्रेनें एक बार फिर से शुरू, लोगों की जतायी खुशी

सहरसा-समस्तीपुर-रुसेराघाट-हसनपुर रेलखंड में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी थोड़ी सी कम हुई है. रेलमंडल ने इस रूट से गुजरने वाली 7.35 की समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी सहित बंद 3 गाड़ियों को वापस रिस्टोर कर दिया है.

सहरसा. सहरसा-समस्तीपुर-रुसेराघाट-हसनपुर रेलखंड में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी थोड़ी सी कम हुई है. रेलमंडल ने इस रूट से गुजरने वाली 7.35 की समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी सहित बंद 3 गाड़ियों को वापस रिस्टोर कर दिया है.

इसके साथ ही समस्तीपुर से सहरसा के बीच हसनपुर होते हुए सभी चार सवारी गाड़ी का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. सोमवार से यह सेवा शुरू की गयी है.

इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि समस्तीपुर से सहरसा के बीच सवारी गाड़ी का परिचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है.

इसमें 7.35 के अलावा दिन में 4 बजे 6:10 बजे व रात में 10:55 बजे रवाना होने वाली समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी शामिल है. बताते चलें कि कोरोना के संक्रमण व यात्रियों की घटती संख्या का असर समस्तीपुर-हसनपुर रेलखंड से गुजरने वाली सहरसा सवारी गाड़ी पर दिखाई पड़ रही थी.

फिलहाल 4 में से 3 सवारी गाड़ी का परिचालन बंद हो था. जबकि शाम में 6:10 में रवाना होने वाली समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी का परिचालन ही अकेले किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें