Indian Railways/IRCTC/Train News : पाटिलपुत्र-गोरखपुर के बीच ट्रेन 13 से, 15 से चलायी जायेंगी दो और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिये कुंभ को लेकर रेलवे की क्या है तैयारी

यात्रियों की सुविधा के लिए 05080/05079 गोरखपुर–पाटिलपुत्र–गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी. वहीं सात जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2021 7:54 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए 05080/05079 गोरखपुर–पाटिलपुत्र–गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी. वहीं सात जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया है.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05080 गोरखपुर–पाटिलपुत्र 13 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को गोरखपुर से 03.35 बजे प्रस्थान करेगी. पाटिलपुत्र-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

वापसी में 05079 पाटिलपुत्र–गोरखपुर विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को पाटिलपुत्र से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी.

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 15 से चलायी जायेंगी

कुहासे के कारण रद्द जयनगर–अमृतसर व सीतामढ़ी–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जनवरी से शुरू होगा. अमृतसर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलने वाली 04674 अमृतसर–जयनगर विशेष गाड़ी का परिचालन 15 जनवरी से होगा.

कुंभ को लेकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ पर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जनवरी से दो मई तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश (वाया धनबाद) के बीच एक जोड़ी व हावड़ा से देहरादून के बीच दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी.

पटना/धनबाद के रास्ते तीन जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. 02327 हावड़़ा–देहरादून स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version