पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पटना व दरभंगा तथा पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी. 01401 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से नौ, 11, 16 व 18 अप्रैल को 16:15 बजे खुलेगी. अगले दिन 23:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01402 विशेष ट्रेन दानापुर से 11, 13, 18 व 20 अप्रैल को 04:00 बजे खुलेगी. अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी. 01091 सुपरफास्ट विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 12, 15 व 19 अप्रैल को 11:05 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 14:30 बजे पटना पहुंचेगी.
01092 विशेष ट्रेन पटना से 13, 16 व 20 अप्रैल को 16.20 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 23:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. 01097 सुपरफास्ट विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 12 व 19 अप्रैल को 08.05 बजे खुलेगी.
अगले दिन 16:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 01098 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दरभंगा से 13 व 20 अप्रैल को 19:20 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 05:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इनमें आरक्षित टिकट वाले यात्रा कर सकेंगे.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद के रास्ते गांधीधाम व हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से चलेगी. वहीं समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा-रक्सौल के बीच 14 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन चलेगी.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को तथा 02938 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को होगा.
03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. वहीं 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by Ashish Jha