Indian Railways / IRCTC / Train News : मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के बीच अब चार दिन चलेगी ट्रेन, स्पेशल ट्रेनों के रद्द होने का समय बढ़ा

मुंबई सेंट्रल व समस्तीपुर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनंसपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2021 11:47 AM

पटना . मुंबई सेंट्रल व समस्तीपुर के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनंसपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर के लिए 15, 22 व 29 अप्रैल को तथा समस्तीपुर से मुंबई के लिए 17 व 24 अप्रैल तथा एक मई को चलने की तारीख निर्धारित किया गया था. परंतु लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन किया है.

09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन अब 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार अर्थात 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल से 11:05 बजे चलेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन एक मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार अर्थात 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा एक मई को समस्तीपुर से 20:10 बजे प्रस्थान करेगी.

स्पेशल ट्रेनों के रद्द होने का समय बढ़ा

रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से पहले से निरस्त की गयी स्पेशल ट्रेन के समय में वृद्धि की है. गाड़ी संख्या 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी व 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी 29 अप्रैल तक व 05073 सिंगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी एक मई तक रद्द रहेगी. मुंबई सेंट्रल और समस्तीपुर के बीच अब चार दिन चलेगी स्पेशल ट्रेनों तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version