Indian Railways/IRCTC/Train News : पटना-एर्णाकुलम सहित दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिये किन ट्रेनों के कम हुए फेरे
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के विजयवाड़ा मंडल के राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य होने के कारण 28 दिसंबर से नौ जनवरी तक पटना व भागलपुर से खुलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.
पटना. दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के विजयवाड़ा मंडल के राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य होने के कारण 28 दिसंबर से नौ जनवरी तक पटना व भागलपुर से खुलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. कोहरा के कारण कामाख्या–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल सात दिनों की जगह अब चार दिन चलेगी.
रद्द रहेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 02643 एर्णाकुलम–पटना स्पेशल का परिचालन 28 दिसंबर से पांच जनवरी तक (प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार) व गाड़ी संख्या 02644 पटना–एर्णाकुलम स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर से आठ जनवरी तक (प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार) रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 02254 भागलपुर–यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर से छह जनवरी तक (प्रत्येक बुधवार) व गाड़ी संख्या 02253 यशवंतपुर–भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो से नौ जनवरी तक (प्रत्येक शनिवार) रद्द रहेगा.
परिचालन दिन में कमी
कामाख्या व आनंद विहार टर्मिनल के बीच (वाया पाटलिपुत्र, दानापुर) चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या 02549/02550 कामाख्या–आनंद विहार टर्मिनल–कामाख्या स्पेशल ट्रेन एक फरवरी तक सप्ताह में सात दिन की जगह चार दिन चलेगी.
गाड़ी संख्या 02549 कामाख्या–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 02550 आनंद विहार टर्मिनल–कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 दिसंबर से एक फरवरी तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार व सोमवार को होगा.
कोहरे की वजह से ट्रेन को सुरक्षित चलाने को लेकर सतर्कता की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं. लोको पायलटों को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देने के लिए जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस उपकरण लगाये गये हैं.
ट्रैकों की पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलमैन को जीपीएस से लैस किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल मंडलों को 1317 जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध कराये गये हैं. प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकतानुसार फॉग सिग्नल मैन की व्यवस्था के लिए स्टेशन मास्टर को निर्देश जारी किये गये हैं.
Posted by Ashish Jha