Indian Railways/IRCTC/Train News : कोहरे के कारण वैशाली एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों में रोष

कोहरे को कारण बताकर लगातार रेलवे ट्रेनों को निरस्तीकरण करने का काम कर रही है. पिछले दिनों महानंदा एक्सप्रेस एवं नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस को 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2021 तक के लिए निरस्त कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2020 1:03 PM

बेगूसराय. कोहरे को कारण बताकर लगातार रेलवे ट्रेनों को निरस्तीकरण करने का काम कर रही है. पिछले दिनों महानंदा एक्सप्रेस एवं नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस को 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2021 तक के लिए निरस्त कर दिया गया था. कोहरे के कारण वैशाली एक्सप्रेस रद्द से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

अब पुनः रेलवे ने सहरसा-नयी दिल्ली एवं नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे में कोहरे को कारण बताकर कमी कर दिया है.

सहरसा से खुलकर नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन रहेगी निरस्त

सहरसा से खुलकर बेगूसराय के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या-02553 मंगलवार को निरस्त रहेगी. निरस्तीकरण की तिथि भी रेलवे ने जारी कर दिया है. उक्त ट्रेन 29 दिसंबर, पांच जनवरी, 12 जनवरी, 19 जनवरी एवं 26 जनवरी को निरस्त रहेगी.

जबकि नयी दिल्ली से खुलकर बेगूसराय के रास्ते सहरसा तक जाने वाली ट्रेन संख्या 02554 बुधवार को निरस्त रहेगी. उक्त ट्रेन 30 दिसंबर, छह जनवरी, 13 जनवरी, 20 जनवरी एवं 27 जनवरी को दिल्ली से बेगूसराय के रास्ते सहरसा के लिए नहीं खुलेगी.

ट्रेन के निरस्तीकरण से बस वालों की हो रही चांदी

कभी कोविड-19 तो कभी कोहरे के कारण ट्रेन के निरस्तीकरण से बस संचलाकों की चांदी कट रही है. बेगूसराय से दिल्ली जाने के लिए एक मात्र ट्रेन सेवा वैशाली एक्सप्रेस ही रह गयी है.

बावजूद रेलवे ने वैशाली एक्सप्रेस के फेरे में कमी करके बेगूसराय से दिल्ली तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है. यात्रियों के परेशानियों का फायदा पूरी तरह से बस संचालक उठा रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version