Indian Railways / IRCTC / Train News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हावड़ा-कालका मेल का बदला नाम, अब इस नाम से होगी बुकिंग

ट्रेन के नाम बदलने के बाद आइआरसीटीसी एप के साथ-साथ सिस्टम में अपडेट कर दिया गया है. ताकि, रेलयात्रियों को इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 1:30 PM

गया. रेलवे द्वारा नियम में बदलाव करते-करते अब ट्रेनों के नाम में भी बदलाव करना शुरू कर दिया गया है. हावड़ा-कालका मेल ट्रेन का नाम बदलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ट्रेन संख्‍या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल कर नेताजी एक्सप्रेस करने की मंजूरी दी गयी है.

इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल कर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है.

यह ट्रेन बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है. हावड़ा-कालका मेल दिल्ली होते हुए हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है.

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन के नाम बदलने के बाद आइआरसीटीसी एप के साथ-साथ सिस्टम में अपडेट कर दिया गया है. ताकि, रेलयात्रियों को इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

उन्होंने बताया कि हावड़ा-कालका मेल का नाम बदल कर नेताजी एक्सप्रेस करते हुए सिस्टम अपडेट किया गया है. अब एप पर भी हावड़ा-कालका मेल के बदले नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम दिखायी देगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version