Indian Railways / IRCTC / Weather : कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट, रात छोड़िए, दिन में ही ठंड से कांप रहा बदन
कुहासे के कारण प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनें अपने निर्धारित से गया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गया. कुहासे के कारण प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनें अपने निर्धारित से गया रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, सियालदह एक्सप्रेस पांच घंटे, शिप्रा तीन घंटेे लेट, हावड़ा राजधानी तीन घंटे लेट, दून चार घंटे , पुरुषोत्तम एक घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे सहित अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे चल रही हैं.
इधर, गया में मौसम की मार से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. शीतलहर व कनकनी से गया कांप रहा है. बुधवार काे भी काेल्ड डे घाेषित रहा.
गुरुवार काे भी माैसम में सुधार की संभावना नहीं है. माैसम विभाग की मानें, ताे शुक्रवार काे सर्द हवा के साथ बारिश की भी संभावना है. बुधवार काे भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई. दिन भर कुहासा व धुंध छाया रहा.
दाेपहर बाद हल्की धूप निकली, पर राहत नहीं दे पायी. बुधवार काे गया का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री व अधिकतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार काे न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री व अधिकतम पारा 18.4 डिग्री रहा.
कनकनी का सितम ऐसा कि लाेग कांप रहे हैं. दिन में लाेग अलाव जला कर शरीर सेंकते देखे गये. बाजार में भी ठंड का असर दिखा. आम दिनाें की तरह भीड़-भाड़ नहीं रही. रात में घना काेहरा छाया आैर सर्द हवा ने ठंड आैर बढ़ा दी.
Posted by Ashish Jha