Indian Railways: पैसे की कमी के कारण मत रोकें अपनी तीर्थ यात्रा, IRCTC इएमआइ पर देगा टिकट, बस करना होगा ये काम
Indian Railways के द्वारा अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अब रेलवे लोगों की मदद के लिए इएमआइ पर भी टिकट देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 17 फरवरी से शुरू हो रही भारतीय रेलवे की श्रीराम-जानकी यात्रा के लिए यात्री इएमआइ पर भी टिकट खरीद सकते है.
Indian Railways के द्वारा अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अब रेलवे लोगों की मदद के लिए इएमआइ पर भी टिकट देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 17 फरवरी से शुरू हो रही भारतीय रेलवे की श्रीराम-जानकी यात्रा के लिए यात्री इएमआइ पर भी टिकट खरीद सकते है. इसके लिए आइआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है, ताकि कुल भुगतान को छोटी राशि की इएमआइ में भुगतान विकल्प उपलब्ध कराया जा सके. बताया गया है कि उपयोगकर्ता 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की इएमआइ में भी इसका भुगतान का विकल्प ले सकते हैं. ये ईएमआई भुगतान विकल्प डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जा सकते हैं. कोविड-19 अंतिम टीकाकरण 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी मेहमानों के लिए अनिवार्य है.
Also Read: Bihar: तेज प्रताप यादव की फिर फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा… देखें वीडियो
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप है. 39,775/- प्रति व्यक्ति, ट्रेन सात दिनों का सभी समावेशी टूर पैकेज होगा और कीमत संबंधित श्रेणी में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा को कवर करेगी. रेलवे का ये टूर पैकेज लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. समझा जा रहा है कि इससे देशी के साथ विदेशी पर्यटकों की संख्या में अच्छा इजाफा होने की संभावना है.
चार धाम यात्रा का भी है इंतजाम
आइआरसीटीसी के द्वारा चार धाम यात्रा का भी इंतजाम किया गया है. समय-समय पर रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाया जाता रहता है. इसमें ट्रेन से चारों धाम की यात्रा के साथ अन्य तीर्थ का भी भ्रमण कराया जाता है.