Bihar: कल से रूट बदलकर चलेंगी भागलपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले कर लें चेक…
भागलपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनों का कल यानी सोमवार से रूट चेंज कर दिया गया है. ये ट्रेनें अब तय रूट से ही चलेंगी. इनमें कई प्रमुख ट्रेनें भी हैं जिनका रूट बदल दिया गया है. ब्रह्मपुत्र मेल समेत इन ट्रेनों की पूरी जानकारी जानिए...
Bihar Train News: भागलपुर होकर दिल्ली से कामख्या के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल का रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली से रवाना होनेवाली यह ट्रेन 17 से 22 मई तक न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट होकर चलेगी और बोंगाईगांव, बिजनी, बारपेटा रोड, नलबाड़ी, रंगिया स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें..
ट्रेन नंबर 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 19 मई को जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी, तो यह भी न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट होकर जायेगी. इसके अलावा 22 मई को देवघर से रवाना होनेवाली ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13 व 20 मई को अगरतला से रवाना होनेवाली ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 22 मई को कामख्या से रवाना होनेवाली ट्रेन नंबर 15658 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल भी डायवर्ट होकर उक्त रूट से चलेगी.
अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस की जानकारी
अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव रंगिया स्टेशन पर नहीं होगा. दरअसल, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के रंगिया मंडल के पाठशाला, तिहु, कैथलकुची और नलबाड़ी स्टेशनों पर 13 से 24 मई तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के साथ सीआरएस निरीक्षण कराना सुनिश्चित हुआ है और इसके मद्देनजर ही उक्त ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के लिए तय हुआ नया शॉर्टकट रूट, जानिए जनशताब्दी के सफर से अलग क्या रहेगा खास?
ब्रह्मपुत्र मेल समेत अन्य ट्रेन की जानकारी
इसके अलावा 11 से 16 मई तक ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल जब दिल्ली से चलेगी, तो रास्ते में 220 मिनट के लिए रेगुलेट किया जायेगा. 15 मई को जब ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस देवघर से चलेगी, तो इस ट्रेन को रास्ते में 90 मिनट के लिए रेगुलेट करने का निर्णय लिया है. वहीं, इससे संबंधित पूर्व रेलवे ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया है.
डेढ़ घंटा लेट खुलेगी गुवाहाटी से ट्रेन
ट्रेन 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23 मई को गुवाहाटी से डेढ़ घंटे लेट खुलेगी. यह ट्रेन दिन के तीन बजे की जगह शाम 4.30 वहां से चलेगी.
ब्रह्मपुत्र मेल भी कामख्या से लेट चलेगी
ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 23 व 24 मई को कामख्या से 2.25 घंटे देरी से चलेगी. यह ट्रेन दिन के 2.35 बजे के बदले शाम पांच बजे वहां से खुलेगी.