indian railway: मुंबई और नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, घर वापसी में बढ़ी परेशानी

indian railway: पटना. दुर्गापूजा का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए परदेश जाकर कमाने वाले को घर वापसी में ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशानी है. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2021 6:27 AM

indian railway: पटना. दुर्गापूजा का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए परदेश जाकर कमाने वाले को घर वापसी में ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशानी है. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है. स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. ऐसे में परिवार के साथ घर वापस आने में परेशानी होगी. नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग अधिक है.

संपूर्ण क्रांति,श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशीला एक्सप्रेस आदि महत्वपूर्ण ट्रेनों में लंबी वेटिंग है.यहां तक पहली सितंबर से तेजस रेक के साथ चलनेवाली नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी में भी वेटिंग है. सात अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है.पांच अक्तूबर से ही अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग अधिक है.यहां तक कि एसी में भी वेटिंग चल रही है.

महत्वूपर्ण ट्रेनों में सीटें फूल

तेजस रेक के साथ चलनेवाली नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी में फर्स्ट एसी में पांच अक्तूबर को पांच, छह को दो, आठ को 10, नौ को 10 व 10 को 11 वेटिंग है.थर्ड एसी में पांच अक्तूबर को छह वेटिंग, आठ को आरएसी 85, नौ को चार वेटिंग, 10 को 50 आरएसी है.रिजर्वेशन रद्द होने पर बर्थ मिलेगा. वहीं टूएसी में पांच को 10 आरएसी, आठ को 12 आरएसी,नौ को तीन वेटिंग,10 को नौ आरएसी है.

02394 संपूर्ण क्रांति में स्लीपर में पांच अक्तूबर को 93, छह को 83, सात को 80,आठ को 75, नौ को 81, 10 को 95, 11 को 90, 12 को 100, 13 को 65 वेटिंग है. थर्ड एसी में पांच को 45, छह को 31, सात को 16, आठ को 35, नौ को 45, 10 को 41, 11 को 41, 12 को 29, 13 को 15 वेटिंग व टूएसी में पांच को 18, छह को 16, सात को 9, आठ को 12, नौ को 14, 10 अक्तूबर को फर्स्ट एसी में पांच को 6, आठ को 2 व नौ को 6 वेटिंग है.

02392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्लीपर में पांच अक्तूबर को 54, छह को 51, सात को 46, आठ को 41, नौ को 39, 10 को 52, 11 को 45, 12 को 44,वेटिंग है.थर्ड एसी में पांच को 45, छह को 31, सात को 16, आठ को 35, नौ को 45, 10 को 41, 11 को 41, 12 को 29, 13 को 15 वेटिंग है. टूएसी में आरएसी बचा है. 02368 विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर में पांच अक्तूबर को 119, छह को 89, सात को 81, आठ को 93, नौ को 106 वेटिंग है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version