Indian Railways : अब एक ही आइडी से 12 टिकट कर सकेंगे बुक, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

गया : रेलवे अपना नियम हर वक्त यात्री सुविधाओं काे ध्यान में रखते हुए बदल रही है, ताकि रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके. अब आइआरसीटीसी में एक बड़ा बदलाव किया गया है. यात्री अपनी यूजर आइडी से एक बार में 12 टिकटें बुक कर सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2020 8:48 AM

गया : रेलवे अपना नियम हर वक्त यात्री सुविधाओं काे ध्यान में रखते हुए बदल रही है, ताकि रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके. अब आइआरसीटीसी में एक बड़ा बदलाव किया गया है. यात्री अपनी यूजर आइडी से एक बार में 12 टिकटें बुक कर सकता है.

पहले एक आइडी पर छह टिकटें बुक होती थी

आइआरसीटीसी द्वारा पहले एक आइडी पर छह टिकटें बुक होती थीं. लेकिन, राजस्व को बढ़ाने को लेकर रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. ताकि, रेलवे का राजस्व बढ़ सके. बताया जाता है कि कोरोना वायरस को लेकर रेलवे का राजस्व घट चुका है. इसी को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने महीने में अब एक यूजर आइडी से 12 टिकट बुक कर सकेंगे. लेकिन, इसके लिए रेलवे ने थोड़ा बदलाव किया है.

आधार को वेरीफाइ करना होगा

इसके लिए यूजर को आइआरसीटी पर जाकर माइ प्रोफाइल में आधार केवाइसी में जाकर खुद को वेरीफाइ करना होगा. यह वेरिफिकेशन ओटीपी के जरिये होता है. अब आइआरसीटीसी से आधार को वेरीफाइ करना होगा. इसके बाद ही इसके फायदे उठा सकेंगे.

ऐसे मिलेगी सुविधा

सबसे पहले पैसेंजर के नाम की जानकारी आप अपने प्रोफाइल के जरिये वेरीफाइ मास्टर लिस्ट में जाकर सबमिट करें. इसके बाद यहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैसेंजर की जानकारी मास्टर लिस्ट में एड हो जायेगी. इनके आधार को वेरीफाइ कराने के लिए पहले वाली प्रक्रिया का ही इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड वेरिफिकेशन हो पायेगा. तब जाकर पैसेंजर अपने आइडी व आधार दोनों ही वेरीफाइ करने के बाद एक बार फिर से 12 टिकटें बुक कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version