Bihar News: बिहार में सांसद-विधायकों और मंत्रियों के लेटरपैड से रेल टिकट कंफर्म करवाने का फर्जीवाड़ा कुछ दिनों पहले सामने आया था. इस गैंक के मास्टरमाइंड सत्यजीत प्रकाश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. किस तरह रेल यात्रियों के टिकट को माननीयों के लेटरपैड से कंफर्म कराने का कालाधंधा चलता था. इसका खुलासा हुआ था. आरपीएफ अब इस गैंग के अन्य दलालों की सूची बना रही है. वहीं जिन यात्रियों ने इन फर्जी लेटरपैड से टिकट कंफर्म कराया था वो भी मुसीबत में घिरेंगे.
हाल में ही मुजफ्फरपुर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ाया था जिसमें सांसद व विधायक समेत अन्य माननीयों के लेटर पैड पर फर्जी तरीके से पैरवी करवाकर रेल टिकट कंफर्म करवाया जाता था. आरपीएफ अब गिरफ्त में आए मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है. इन लेटरहेड पर रेल टिकट कंफर्म कराकर यात्रा करने वाले करीब 500 लोगों की मुसीबत अब बढ़ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी लेटर हेड से जिनका भी टिकट कंफर्म हुआ है उन्हें भी आरोपित बनाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के अलावे यूपी के भी कई यात्री चिन्हित हुए हैं. सांसदों के लेटरहेड में 313 टिकटों के पीएनआर और यात्रियों का पूरा ब्यौरा है. यात्रियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क भी आरपीएफ के द्वारा साधा जाने लगा है.
Also Read: सुसाइड नोट: बैंक मैनेजर से लोन देने में चूक फिर ब्लैकमेलिंग, पटना में घर से थोड़ी दूर होटल में की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि सांसदों से उनके संपर्क के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. सांसदों से भी पुष्टि की जा सकती है कि क्या ये टिकट उनकी जानकारी में उनके ही लेटरहेड से बढ़ाए गए थे. क्या टिकट कंफर्म कराने के लिए इन यात्रियों को लेटरहेड पर सांसद ने पैरवी की थी या नहीं ये पता किया जाएगा. अगर सांसद-विधायक इससे इंकार कर देते हैं तो उन यात्रियों की समस्या बढ़ेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan