Indian Railways: मुजफ्फरपुर जंक्शन में एलिवेटेड रोड से प्रवेश करेंगे यात्री, वर्ल्ड क्साल होगी सुविधा

Indian Railways के द्वारा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. दीपावली-छठ के बाद जंक्शन का निर्माण का कार्य शुरू होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. जंक्शन पर बनने वाले भवनों के डिजाइन तैयार किये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 5:38 AM

Indian Railways के द्वारा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. दीपावली-छठ के बाद जंक्शन का निर्माण का कार्य शुरू होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. जंक्शन पर बनने वाले भवनों के डिजाइन तैयार किये जा रहे हैं. जंक्शन के उत्तरी छोर का डिजाइन बन गया है. उत्तरी छोर से जंक्शन आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग स्थल बनेगा. एलिवेटेड रोड से यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकेंगे. यूं कहें तो एयरपोर्ट के तर्ज पर यात्रियों को जंंक्शन पर प्रवेश कराया जायेगा. प्रवेश और निकलने के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाया जायेगा.

छह स्टॉल के लिए जगह चिह्नित

पहले फेज में पार्सल और यूटीएस भवन को तोड़ कर नये भवन का निर्माण होना है. यूटीएस भवन स्थित छह विभिन्न स्टॉल को शिफ्ट कराना है. इसके लिए रेलवे ने निर्माण एजेंसी को जगह चिह्नित कर जगह एलॉट कर दिया है. दो स्टॉल पार्सल कार्यालय से सेट निर्माणधीन एफओबी के पास और चार आरपीएफ पोस्ट के पास प्लेटफॉर्म एक पर स्थापित किये जायेंगे. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी.

पार्सल कार्यालय की होगी चार भागों में घेराबंदी

वर्तमान पार्सल कार्यालय को चार भाग में बांटा जायेगा. आधा हिस्सा निर्माण एजेंसी के हवाले रहेगा. वहीं आधा हिस्से को तीन भाग में बांटा जायेगा. इसमें मेडिकल विभाग और अन्य छोटे विभागों को शिफ्ट किया जायेगा. यूटीएस बिल्डिंग स्थित एसबीआइ की एटीएम मशीन को भी शिफ्ट किया जायेगा. आरएलडीए के मुजफ्फरपुर प्रोजेक्ट प्रभारी पीके सिंह लगातार जंक्शन के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्माण में और तेजी लाने को कहा है. कहा कि निर्माण प्रक्रिया संतोषजनक है, लेकिन समय से काम हो. इसके लिए और तेजी से काम करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version