Indian Railways: मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रैक धंसा, जाने कैसे गैंगमैन ने टाला बड़ा हादसा
जंक्शन पर बड़ा हादसा टल गया. यूटीएस भवन व आरपीएफ पोस्ट के बीच प्लेटफॉर्म नंबर एक का रेलवे ट्रैक धंस गया. हालांकि गैंगमैन ने ट्रैक मेंटेनेंस के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ ली. उन्होंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देते हुए इंजीनियरिंग विभाग को जानकारी दी.
जंक्शन पर बड़ा हादसा टल गया. यूटीएस भवन व आरपीएफ पोस्ट के बीच प्लेटफॉर्म नंबर एक का रेलवे ट्रैक धंस गया. हालांकि गैंगमैन ने ट्रैक मेंटेनेंस के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ ली. उन्होंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देते हुए इंजीनियरिंग विभाग को जानकारी दी. इसके बाद आनन फानन में ट्रैक को मैनुअल तरीके से उठाया गया. इस बीच करीब आधा घंटा से अधिक समय तक प्लेटफॉर्म नंबर एक से परिचालन प्रभावित रहा. इससे किसी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. बताया जाता है कि डीआरएम का सैलून भी ट्रैक लिफ्टिंग से ठीक पहले प्लेटफॉर्म नंबर एक से गुजरा था. सैलून के अलावा कई ट्रेन सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे से पहले गुजरी थी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह मेंटेनेंस का एक हिस्सा है. ट्रैक पर ट्रेन चलती है. इससे कोई नुकसान नहीं होता. नियमित समय पर लिफ्ट कर उठाया जाता है.
पटरी धंसने से चक्का उतरने का रहती है आशंका
इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि रेलवे ट्रैक एक मानक पर स्थापित किया जाता है. पुराना होने की वजह से कभी-कभार ट्रैक धंस जाता है. इससे चक्का उतरने का आशंका रहती है. गौरतलब है कि गैंगमैन की समझदारी से स्टेशन पर ही बड़ा हादसा होने से बच गया. समझा जा रहा है कि अगर धीमी गति में भी ट्रेन पलटी तो इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका होती.
ट्रैक पर जमा रहा बारिश का पानी
सुबह व शाम की झमाझम बारिश की वजह से जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बारिश का पानी जमा हो गया. हालांकि, कई जगहों से पानी निकला भी. लेकिन, आरपीएफ पोस्ट के सामने और स्टेशन मास्टर कार्यालय के समीप पानी ट्रैक पर जमा रहा. इसमें काम में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि रेलवे के द्वारा स्टेशन परिसर में ट्रैक की देखरेख का काम किया जा रहा है कि मगर फिर भी बारिश में ऐसी घटना कई बार हो जाती है.