Bihar Train News: बिहार में 1 अक्टूबर से बदले समय पर चलेगी सुपर समेत कई ट्रेनें, जानें नया टाइम टेबल

Bihar Train News: भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों का समय बदला गया है. कई ट्रेनों के स्टॉपेज का समय घटाया गया है. ये बदलाव 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा. सुपर एक्सप्रेस रात 9.41 बजे अब खुलेगी जबकि कविगुरु एक्सप्रेस का भागलपुर में अब पांच मिनट ही ठहराव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 12:02 PM

Bihar Train News: भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों का समय बदला गया है और इसके रूट को भी विस्तारित किया गया है. साथ ही ठहराव के समय को घटाया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी गयी है. जब टाइम टेबल जारी होगा तो विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और रवानगी के समय में आंशिक बदलाव से लोगों की यात्रा सुखद होगी.

एक अक्टूबर से प्रभावी होगा नया टाइम टेबल

ट्रेनों के टाइम टेबुल में बदलाव संबंधित नोटिफिकेशन गुरुवार को पूर्व रेलवे ने जारी की है. यह एक अक्टूबर से प्रभावी होगा. जारी टाइम टेबुल के अनुसार मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से अब 15 मिनट पहले रवाना होगी. जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस जो अब रात 8.56 बजे की जगह 9.41 बजे रात में भागलपुर पहुंचेगी और 9.51 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी. भागलपुर-बांका पैसेंजर पहले सुबह 6.35 बजे भागलपुर से रवाना होती थी मगर, यह अब 5.45 बजे ही रवाना होगी.

अब जमालपुर से चलेगी सुलतानगंज-देवघर डेमू पैसेंजर

सुलतानगंज से देवघर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर अब जमालपुर से चलेगी. इस ट्रेन के रूट को एक अक्तूबर से जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है. पिछले दिनों श्रावणी मेला के दौरान इस ट्रेन को अस्थायी तौर पर जमालपुर तक विस्तारित किया गया था. बेहतर रिस्पांस मिलने से इस ट्रेन को जमालपुर से चलाने का अब निर्णय लिया है.

Also Read: Train Live Status : पटना से गुजरने वाली कई ट्रेन चल रही लेट, घर से निकलने से पहले एक बार देख लें Update
कविगुरु का भागलपुर में अब पांच मिनट ही होगा ठहराव

कविगुरु एक्सप्रेस जमालपुर से चलकर सुबह 6.35 बजे भागलपुर आयेगी और इसके ठीक पांच मिनट ठहराव के बाद सुबह 6.40 में रवाना हो जायेगी. इस ट्रेन का भागलपुर में 25 मिनट की जगह महज 5 मिनट का स्टॉपेज होगा.

जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस

की नयी समय सारिणी

  • जमालपुर – सुबह 5.30 बजे रवाना

  • भागलपुर-सुबह 6.35 बजे -6.40 बजे

  • हंसडीहा -सुबह 8.40 बजे-8.42 बजे

  • दुमका -सुबह 10.25 बजे-10.35 बजे

  • रामपुरहाट- दोपहर 12.20 बजे-12.30 बजे

  • बोलपुर- दोपहर 01.21 बजे-01.23 बजे

  • बर्धमान – दोपहर 02.26 बजे-02.28 बजे

  • हावड़ा – शाम 04.30 बजे पहुंचेगी

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस

की नयी समय सारिणी

  • जमालपुर -रात 08.30 बजे रवाना

  • भागलपुर -रात 09.41 बजे-09.42 बजे

  • साहिबगंज -रात 11.40 बजे-11.45 बजे

  • रामपुरहाट -रात 02.06 बजे- 2.10 बजे

  • बोलपुर- रात 2.56 बजे-02.59 बजे

  • बर्धमान – सुबह 4.01 बजे- 04.04 बजे

  • हावड़ा -सुबह 05.45 बजे पहुंचेगी

भागलपुर-बांका डीएमयू

की समय सारिणी

  • भागलपुर -सुबह 5.45 बजे रवाना होगी

  • टेकानी -सुबह 06.24 बजे-06.25 बजे

  • धौनी -6.49 आगमन, 6.50 प्रस्थान

  • बाराहाट -सुबह 07.14 बजे-07.15 बजे

  • बांका -सुबह 07.55 बजे पहुंच जायेगी

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version