Indian Railways News: धनबाद से सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा से बढ़ी परेशानी, छठ में कैसे जाएंगे अपने घर
धनबाद में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की भरमार है. महापर्व छठ मनाने अपने घर जाने को सोच रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर पिछले कई दिनों से स्पेशल ट्रेन में वेटिंग चल रही है.
Indian Railways News: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath) में ट्रेन से अपने घर जाने वालों की परेशानी बढ़ गयी है. कारण है कि धनबाद में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या अधिक होने के बाद भी धनबाद से स्पेशल ट्रेन (Special Train) नहीं चलायी जा रही है. सिर्फ एक धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Dhanbad-Sitamarhi Express Special Train) की घोषणा की गयी है. उसमें भी इस ट्रेन के परिचालन की तिथि से यात्री नाराज हैं.
जानें स्पेशल ट्रेन की शेड्यूल
यह ट्रेन 22 अक्तूबर के बाद 29 नवंबर को चलायी जायेगी, जबकि 28 को नहाय-खाय के साथ महापर्व शुरू हो जायेगा. इस कारण ट्रेनों में 26 से 28 तक अधिक वेटिंग चल रही है. किसी भी दिशा में जाने वाली ट्रेन में भीड़ है. खास कर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेन में पिछले कई दिनों से वेटिंग चल रही है.
क्या है स्थिति
ट्रेन संख्या (03317) धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को 22, 29 अक्तूबर, पांच व 12 नवंबर को चलेगी. 22 अक्तूबर को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन के स्लीपर में 58 आरएसी, थर्ड एसी में 190 सीट खाली है, सेकेंड एसी में 28 व फर्स्ट एसी में दो सीट खाली है. 29 को खरना है, इस दिन यह ट्रेन दूसरी ट्रिप चलायी जायेगी. यही कारण है कि 29 को खुलने वाली ट्रेन की बुकिंग नहीं हो रही है. स्लीपर में 329, थर्ड एसी में 246, सेकेंड एसी में 41 व फर्स्ट एसी में दो सीट खाली है.
पटना जाने वाली ट्रेन का हाल
ट्रेन संख्या (13331) धनबाद-पटना एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी
26 अक्टूबर : 61 : 11 : 10 : 02
27 अक्टूबर : 55 : 13 : 09 : 01
28 अक्टूबर : 71 RAC : 124 सीट उपलब्ध : 3 RAC : 01
ट्रेन संख्या (13329) गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी
26 अक्टूबर : 192 : 42 : 21 : 02
27 अक्टूबर : 149 : 52 : 17 : 02
28 अक्टूबर : 68 : 29 : 11 : 01
ट्रेन संख्या (18622) पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी
26 अक्टूबर : 117 : 22
27 अक्टूबर : 99 : 39
28 अक्टूबर : 105 : 33
धनबाद से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का हाल
ट्रेन संख्या (13009) दून एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
26 अक्टूबर : 28 : 15 : 03
27 अक्टूबर : 20 : 10 : 01
28 अक्टूबर : 12 : 08 : 01 RAC
ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रस वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
26 अक्टूबर : 61 : 24 : 06
27 अक्टूबर : 46 : 16 : 02
28 अक्टूबर : 40 : 28 : 01
ट्रेन संख्या (13307) गंगा- सतलज एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
26 अक्टूबर : 88 : 18 : RAC 05
27 अक्टूबर : 86 : 13 : 01
28 अक्टूबर : 44 : 08 : RAC 01
Also Read: Jharkhand News: भगवान भरोसे धनबाद का पशुपालन विभाग, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं जरूरी दवाओं का अभाव
ट्रेन संख्या (13167) कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
27 अक्टूबर : 56 : 33 : 06
ट्रेन संख्या (12353) हावड़ा-लखनऊ एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति
तारीख : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी
28 अक्टूबर : 112 : 37 : 17