Train News: मिचौंग तूफान के कारण बिहार की ये 17 ट्रेनें की गयीं कैंसिल, जानिए तिथि के साथ पूरी जानकारी..
आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण बिहार की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस समेत कुल 17 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अधिकांश ट्रेनें तीन तो बाकी ट्रेनें 6 दिसंबर तक रद्द रहेंगी.
Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आयी है. करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली गाड़ी सं 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इनमें अधिकांश ट्रेनें तीन तो बाकी ट्रेनें 6 दिसंबर तक रद्द रहेंगी.
गया व चेन्नई से खुलने वाली ट्रेनें रद्द
आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण तीन और पांच दिसंबर को गया व चेन्नई से खुलने वाली गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान गया रेलवे स्टेशन से खुलने व आनेवाली ट्रेन गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि तीन दिसंबर से गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं वापसी में पांच दिसंबर को चेन्नई से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गयी है. वहीं अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से खुलनेवाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
Also Read: बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन को ड्राइवर ने बीच रास्ते में खड़ा किया, कहा- ‘ड्यूटी खत्म, अब मैं नहीं चलाऊंगा..’
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द..
-
03 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन
-
05 दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल – 04.12.23 को बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं 06509 बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल
-
06 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल
-
03, 04 व 05 दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
-
05, 06 व 07 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस
-
03 दिसंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी सं 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस
-
5 दिसंबर को चेन्नई से खुलने वाली गाड़ी सं 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस
-
03 व 04 दिसंबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
-
06 व 07 दिसंबर को एल्लेपी से खुलने वाली गाड़ी सं 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस
-
04 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी एक्सप्रेस
-
07 दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं 15227 एसएमभीबी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
-
04 दिसंबर को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22643 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस
-
07 दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
-
02 दिसंबर को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस
-
05 दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
-
06 दिसंबर को कोयम्बटूर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल
जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर लगातार लेट चल रहीं ट्रेनें
जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन लगातार बना है. इसके कारण हजारों रेलयात्री परेशान हैं. बताया गया कि शनिवार को उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे अनिश्चित विलंब से चली. बताया गया की 09011 डाउन उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 14:40 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जाने वाली 22406 डाउन आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है, लेकिन ट्रेन लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर संध्या 18:30 बजे जमालपुर पहुंची. इस कारण 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल कर दिया गया. वहीं इस ट्रेन का भागलपुर से रवाना होने का समय अपराह्न 13:55 बजे है. लेकिन ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया और सात घंटे पांच मिनट के रीशेड्यूल टाइम के साथ ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसके अतिरिक्त 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय प्रातः 6:39 बजे की जगह अपराह्न 12:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13484 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:58 बजे की जगह प्रातः 3:10 बजे जमालपुर पहुंची.