Loading election data...

बिहार: महिला बोगी में पुरुष यात्रियों को सफर करना पड़ा महंगा, आरपीएफ ने 18 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में स्थित आरा में आरपीएफ पुलिस ने रेलवे जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने ट्रेन के महिला बोगी में प्रतिबंध के बावजूद यात्रा कर रहे, 18 पुरुष यात्रियों को धर दबोचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 10:48 AM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में स्थित आरा में आरपीएफ पुलिस ने रेलवे जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने ट्रेन के महिला बोगी में प्रतिबंध के बावजूद यात्रा कर रहे, 18 पुरुष यात्रियों को धर दबोचा. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें कि रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में इधर-उधर वाहन खड़े करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया. मालूम हो कि इन्हें जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया.

आरपीएफ पुलिस ने 18 को धर दबोचा

आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने अपने पुलिस बल के साथ सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर आने और जाने वाली सवारी गाड़ी के महिला कोच में चेकिंग अभियान चलाया. बता दें कि रेलवे के द्वारा महिला बोगी में पुरुष यात्रियों को प्रतिबंध का प्रावधान है. इसके लिए रेलवे विभाग जागरूकता अभियान चलाती है. उसके बाद भी पुरूष यात्री महिला बोगी में सफर करने से बाज नहीं आते हैं, जब पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है, तो पकड़े भी जाते हैं. सोमवार को आरपीएफ पुलिस ने 18 को धर दबोचा, वहीं विकलांग बोगी से भी तीन को पकड़ा गया.

Also Read: बिहार: पुलिस ने मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 27 एंड्राइड फोन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार
RPF ने तीन वाहन चालकों को हिरासत में लिया

आरपीएफ पुलिस ने रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में इधर-उधर वाहन खड़ी कर मटरगश्ती करने के आरोप में तीन वाहन चालकों को हिरासत में लिया है. उनके गाड़ी को भी जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. यहां मजिस्ट्रेट के आदेश पर रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.

रिपोर्ट: आशुतोष पाण्डेय

Also Read: अक्षरा सिंह ने थावे महोत्सव में गायिका प्रियंका सिंह से दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात, जानें किसे बताया गिरा हुआ

Exit mobile version