बिहार से लखनऊ मंडल क्षेत्र की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का रुट एक सप्ताह के लिए बदल गए हैं. दरअसल, लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य चल रहा है. प्रीएनआई/एनआई कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली 27 ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है.
– धनबाद से खुलने वाली 13307-08 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 4 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
– टाटा से खुलने वाली 18103-04 टाटा-अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 3 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी
– ओखा से 29 जुलाई व गुवाहाटी से एक अगस्त को खुलने वाली 15635-36 ओखा- गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
– हावड़ा से खुलने वाली 13009-10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 4 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
– 15668-15667 कामाख्या-गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस एक अगस्त तक अप वव डाउन में परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी .
– रक्सौल से खुलने वाली 14017-18 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन अगस्त तक अप व डाउन में परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुलतानपुऱ-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी .
– कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलेगी.
– 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 29 जुलाई को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलेगी .
– 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर- जफराबाद के रास्ते चलेगी
– मालदा टाउन से खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 4 अगस्त तक अप व डाउन में परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी .
– आसनसोल से दो अगस्त को खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलेगी। – गोंडा से खुलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस 3 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलेगी.
– किशनगंज से खुलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस दो अगस्त तक अप में तथा चार अगस्त तक डाउन में परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी .
– जयनगर से खुलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस अप में 5 अगस्त तक तथा डाउन में 3 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
– जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 5 अगस्त तक तथा 04652 अमृतसर जयनगर 3 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी.
– अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 29 अगस्त को तथा दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी .