23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Train Bihar: भागलपुर-दिल्ली के बीच एक और पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें किराया और शेड्यूल

Bihar special train: भागलपुर से दिल्ली के बीच एक और पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे चलाने जा रही है. जमालपुर होकर जाने वाली इस ट्रेन में तत्काल की सुविधा नहीं होगी. इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गयी है. जानिये शेड्यूल

भागलपुर और दिल्ली के बीच एक और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है. दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व में रेल यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ये ट्रेन भागलपुर से जमालपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. वहीं अन्य ट्रेन की स्लीपर बोगी में अतिरिक्त कोच भी लगाये जाएंगे.

दिल्ली और भागलपुर का समय

04036 डाउन दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर की प्रातः 9:00 बजे दिल्ली से भागलपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन प्रातः 7:00 भागलपुर पहुंच जायेगी. इसी प्रकार 04035 अप भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से 29 अक्टूबर को प्रातः 9:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन प्रातः 6:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

19 अक्टूबर से बुकिंग

भागलपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में दोनों तरफ से सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल व सेकंड क्लास के अतिरिक्त स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच होंगे. भागलपुर दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग 19 अक्टूबर से पीआरएस और इंटरनेट पर आरंभ होगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम कर थे मजदूर, अचानक पुल पर आ गयी ट्रेन, चपेट में आकर एक की मौत
तत्काल कोटा नहीं होगा

इस ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से मेल एक्सप्रेस के अतिरिक्त स्पेशल भाड़ा भी लिया जायेगा तथा इस ट्रेन में किसी भी प्रकार की रियायती टिकट नहीं मिलेगी और न ही तत्काल कोटा इसमें उपलब्ध होगा.

भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन में लगेगा स्लीपर क्लास का एक्स्ट्रा कोच

दिल्ली और भागलपुर के बीच चलने वाली 04064 डाउन तथा 00638 अप पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में एक स्लीपर क्लास का एक्स्ट्रा कोच लगाया जायेगा. इसका निर्णय ट्रेन में लगातार हो रहे बुकिंग को देखते हुए लिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें