13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: तीन जोड़ी ट्रेनें एक दिसंबर से तीन माह नहीं चलेंगी, रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways News: ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को लेकर हटिया-आनंद विहार टर्मिनस सहित तीन जोड़ी दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर निर्णय लिया गया है.

पटना. ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को लेकर हटिया-आनंद विहार टर्मिनस सहित तीन जोड़ी दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर निर्णय लिया गया है.

रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें : 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस दो दिसंबर से 28 फरवरी 2022 व 02584 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया एक दिसंबर से एक मार्च 2022 तक रद्द रहेगी. 02585 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस छह दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक, 02586 आनंद विहार टर्मिनस-संतरागाछीसात दिसंबर से एक मार्च 2022, 08103 टाटा-अमृतसर एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 व 08104 अमृतसर-टाटा एक दिसंबर से दो मार्च 2022 तक नहीं चलेगी.

प्रयागराज मंडल के गाजियाबाद-टुंडला रेलखंड के बीच दाउद खान के निकट एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के ट्रैक से उतरने के कारण पूमरे की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया. रविवार को गाड़ी संख्या 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा व गाड़ी संख्या 02566 नयी दिल्ली-दरभंगा बदले मार्ग वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ के रास्ते चली. गाड़ी संख्या 02398 नयी दिल्ली-गया व गाड़ी संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर का परिचालन 120 मिनट नियंत्रित कर किया गया.

राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर की ट्रेनें 15 से हो जायेंगी बंद

पटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर व सहरसा के लिए साथ चलनेवाली ट्रेनें 15 अक्तूबर से नहीं चलेंगी. गाड़ी संख्या 03226/03225 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 03228/03227 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस अलग-अलग गाड़ी के रूप में चलेगी. रेलवे ने गाड़ी संख्या 03226/03225 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस को 15 अक्तूबर से बंद करने का निर्णय लिया है.

उसकी जगह 15 अक्तूबर से नयी ट्रेन गाड़ी संख्या 03654/03653 बन कर दानापुर से जयनगर के लिए चलेगी. दानापुर से यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे खुल कर पाटलिपुत्रा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए दोपहर 14:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. जयनगर से यह ट्रेन सुबह 10:50 बजे खुल कर दानापुर शाम सात बजे पहुंचेगी.

राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा अकेले चलेगी

राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर के साथ चलनेवाली राजेंद्र नगर टर्मिनल- सहरसा चलनेवाली ट्रेन 15 अक्तूबर से अकेले चलेगी. अभी दोनों ट्रेनें साथ चलते हुए बरौनी से अलग-अलग रूट जयनगर व सहरसा की ओर चली जाती है. गाड़ी संख्या 03228/03227 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से सुबह 7:15 बजे खुल कर दोपहर 13:30 बजे सहरसा पहुंचती है. वहीं सहरसा से दोपहर 12:20 बजे खुल कर शाम 19:30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचती है.

आठ जोड़ी ट्रेनों के चलने का बढ़ा समय

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी ट्रेनों के चलने का समय बढ़ाया गया है. अब यह ट्रेन 31 मार्च 2022 तक चलेगी. गाड़ी संख्या 01033 पुणे-दरभंगा, 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ, 02136 मंड़आडीह-पुणे व 02100 लखनऊ जं-पुणे 30 मार्च तक, गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे व 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक अप्रैल तक, 01407 पुणे-लखनऊ जं व 02099 पुणे-लखनऊ जं 29 मार्च तक, 01408 लखनऊ-पुणे, 02108 लखनऊ-लोकमान्य तिलक, 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गारेखपुर व 01115 पुणे-गोरखपुर 31 मार्च तक, 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक व 01116 गोरखपुर-पुणे दो अप्रैल तक, 02135 पुणे-मंडुआडीह का 28 मार्च तक विस्तार हुआ है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें