Navratri में Indian Railways उपवास रखने वाले यात्रियों को देगी खास सहूलियत, जानें कैसे लें सुविधा का लाभ

Navratri में Indian Railways के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी. 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में उपवास रखने वाले यात्रियों को ट्रेनों में खान-पान में दिक्कत नहीं होगी. ऐसे यात्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए आइआरसीटीसी ने तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 6:36 AM

Navratri में Indian Railways के ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी. 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में उपवास रखने वाले यात्रियों को ट्रेनों में खान-पान में दिक्कत नहीं होगी. ऐसे यात्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए आइआरसीटीसी ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे के सूत्र ने बताया कि इ-कैटरिंग के माध्यम से यात्री अपनी पसंद के अनुसार फलाहारी भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को इ-कैटरिंग पर जाकर टिकट का पीएनआर नंबर, बर्थ नंबर व मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद इ-कैटरिंग से जुड़े अगले स्टेशन पर फलाहार उपलब्ध करा दिया जायेगा. पूर्व मध्य रेल में भी सभी ट्रेनों में इसकी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के स्टॉलों पर भी सुविधा रहेगी. उपवास में रहने वाले यात्रियों के लिए फलों के अलावा मूंगफली, मखाना, साबूदाने की खीर, सिंघाड़ा के आटे का हलवा, रबड़ी, लस्सी, जूस, चाय की व्यवस्था रहेगी.

बिना लहसुन-प्याज के बनेगा खाना

नवरात्र के दौरान ट्रेनों की पेंट्री कार में शाकाहारी भोजन पकाने की व्यवस्था रहेगी. बिना लहसुन-प्याज के भोजन पकेगा. इससे नवरात्र के दौरान लहसुन-प्याज नहीं खाने वाले यात्री भी भोजन ऑर्डर कर सकते हैं. शारदीय नवरात्र पांच अक्तूबर को संपन्न हो रहा है. आइआरसीटीसी ने सभी ट्रेनों की पेंट्री कार संचालकों को नवरात्रि स्पेशल मेनू की मंजूरी दे दी है.

स्टॉलों पर रहेगी सुविधा

आइआरसीटीसी पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि नवरात्र में उपवास रखनेवाले यात्रियों के लिए ट्रेनों में फलाहार की व्यवस्था रहेगी. इ-कैटरिंग के माध्यम से यात्री फलाहार भोजन ऑर्डर कर सकते हैं. स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के स्टॉलों पर भी सुविधा रहेगी. पेंट्री कार में बिना लहसुन-प्याज का भी खाना पकेगा. इससे व्रत रखने वाले लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी. इसके साथ ही, ऐसे लोग जो व्रत नहीं रखते, मगर प्याज लहसुन नहीं खाते उन्हें भी यात्रा में परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version