16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: आनंद विहार टर्मिनस और हावड़ा के लिए चलेंगी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 30 जून तक चलेगी पटना-थावे

Indian Railways: होली के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से हावड़ा तक और राजगीर, दानापुर व गया से आनंद विहार टर्मिनस तक एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे की आरे से दी गयी.

Indian Railways: होली के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से हावड़ा तक और राजगीर, दानापुर व गया से आनंद विहार टर्मिनस तक एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे की आरे से दी गयी. 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 व 26 को पटना से 5:30 बजे खुल कर 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 व 26 मार्च को हावड़ा से 14:15 बजे 20:30 बजे पटना पहुंचेगी. 02391 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल 25 मार्च व एक अप्रैल, 2023 को राजगीर से रात आठ बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 02392 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर होली स्पेशल 26 मार्च व दो अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से 23:30 बजे खुल कर 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी.

दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल 19, 26 मार्च व दो अप्रैल दानापुर से 7:30 बजे खुल कर 00:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर होली स्पेशल 20, 27 मार्च व तीन अप्रैल 20:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल 21, 23 व 25 मार्च को गया से 14:15 बजे खुल कर 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 03618 आनंद विहार टर्मिनस-गया सुपरफास्ट होली स्पेशल 22, 24 व 26 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 7:00 बजे खुल कर 20:45 बजे गया पहुंचेगी.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में डेंटल टीचर एवं डेंटल ट्यूटर की होगी बंपर बहाली, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी
30 जून तक चलेगी पटना-थावे स्पेशल ट्रेन

पटना-थावे स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा कर 30 जून तक कर दिया गया है. यह ट्रेन प्रतिदिन पटना से 12:10 बजे खुल कर 17.40 बजे थावे पहुंचती है और वापसी में थावे से प्रतिदिन 18:25 बजे खुल कर 23:45 बजे पटना पहुंचती है. पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि भी बढ़ी : पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. अब 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से हर गुरुवार को 29 जून तक और 03229 पुरी-पटना स्पेशल हर शुक्रवार को 30 जून तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें