26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : पटना से बांद्रा, इंदौर सहित 18 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, पांच जुलाई से चलेगी पटना-धनबाद स्पेशल

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं.

विस्तारित होनेवाली ट्रेनों का समय

09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर सात जुलाई, 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर नौ जुलाई, 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल 10 जुलाई, 09118 भागलपुर-मुंबई 12 जुलाई, 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर तीन, पांच, छह, आठ व 10 जुलाई, 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल पांच, सात, आठ, 10 व 12 जुलाई को चलेगी.

07026 सिकंदराबाद-रक्सौल 30 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को, 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद दो अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को, 09451 गांधीधाम-भागलपुर 27 अगस्त, 09321 इंदौर–पटना 28 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को, 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा 29 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को, 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस प्रत्येक मंगलवार को 31 अगस्त तक, 01033 पुणे-दरभंगा 27 अक्तूबर तक, 01034 दरभंगा-पुणे 29 अक्तूबर तक चलेगी.

08624 हटिया-इसलामपुर 28 सितंबर तक,09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी 25 सितंबर तक, 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर व 08181 टाटा-थावे 27 सितंबर तक विस्तार किया गया है.

इनकी भी अवधि को बढ़ाया गया

09452 भागलपुर-गांधीधाम,09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना प्रत्येक सोमवार को, 09313 इंदौर-पटना, प्रत्येक सोमवार एवं बुुधवार को, 09322 पटना–इंदौर प्रत्येक सोमवार को 30 अगस्त तक, 08625 पूर्णिया कोर्ट–हटिया, 08182 थावे-टाटा,08183 टाटा-दानापुर, 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट,08623 इस्लामपुर-हटिया, 02871 इस्लामपुर-नयी दिल्ली 29 सितंबर तक व 02988 सियालदह-अजमेर, 02495 बीकानेर-कोलकाता, 08184 दानापुर-टाटा, 02872 नयी दिल्ली-इस्लामपुर 30 सितंबर तक तक चलेगी.

पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई से चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जुलाई से पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. वहीं चार जुलाई से धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते सियालदह व लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

03331 धनबाद-पटना स्पेशल का परिचालन पांच जुलाई से 31 अगस्त तक होगा. यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक धनबाद से 08:05 बजे खुलकर 17:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 03332 पटना-धनबाद पटना जंक्शन से 08:30 बजे खुलकर 16:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस चार जुलाई से धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते 03179 सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल चार जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीब रथ सात जुलाई से

04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात जुलाई से प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.55 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी यात्रा में 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ नौ जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें