Loading election data...

Indian Railways: ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर करने वालों की हुई मौज, रेलवे के फैसले से झूमे यात्री

Indian Railways: ट्रेन में जनरल टिकट (General Ticket Rule) पर यात्रा करना वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेल के द्वारा बिहार के लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को आसानी से टिकट मिले और यात्री सुविधा का विस्तार करने के साथ हर यात्री को सीट मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 1:37 PM

Indian Railways: ट्रेन में जनरल टिकट (General Ticket Rule) पर यात्रा करना वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेल के द्वारा बिहार के लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को आसानी से टिकट मिले और यात्री सुविधा का विस्तार करने के साथ हर यात्री को सीट मिले. इसे देखते हुए रेलवे ने एक नया एप लॉच किया है. इस एप के जरिए यात्री आसानी से अपना जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. एप के लॉच होने से यात्रियों को अब लाइन में लगने की झंनझट से छुटकारा मिल जाएगा.

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

भारतीय रेल के इन नए जनरल टिकट एप को आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बार इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. इसके लिए मोबाइल नंबर और सारी जानकारी भरें. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर सेव का ऑपशन दबाएं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही, आप अपना जनरल टिकट खरीद सकते हैं. टिकट खरीदने के लिए पेयमेंट आर वॉलेट से करना होगा. आर वॉलेट में पैसा आप अपने एटीएम के जरीए डाल सकते हैं.

Also Read: बिहार में आतंक की फैक्ट्री तैयार कर था PFI, युवाओं को गुमराह कर इन शहरों में चला रही थी भर्ती रैली

टिकट बुकिंग पर मिलेगा बोनस

जनरल टिकट को इस एप से बुक करने पर यात्री को बोनस भी मिलेगा. हालांकि, जनरल टिकट से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण बात ये है कि इसके वैलिडिटी का समय निर्धारित होता है. अगर किसी को ट्रेन से यात्रा करनी है और यात्री की अधिकमत दूरी 199 किमी है तो उसे 180 मिनट के अंदर ट्रेन में चढ़ना होता है. वहीं अगर यात्री को 200 किमी से अधिक की यात्रा करनी है तो उसे टिकट खरीदने के तीन घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होती है.

Next Article

Exit mobile version