Indian railways: फेस्टिव सीजन में नहीं मिल रहा ट्रेन का टिकट, हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने से बच रहे लोग
Indian railways: त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. आनंद विहार, हावड़ा, मुंबई, सूरत से आने वाली विक्रमशिला, फरक्का, दादर, सूरत समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनों में यात्रियों को अभी से कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं.
भागलपुर: त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है. आनंद विहार, हावड़ा, मुंबई, सूरत से आने वाली विक्रमशिला, फरक्का, दादर, सूरत समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनों में यात्रियों को अभी से कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. लंबी दूरी की कई ट्रेनें दुर्गापूजा व दीवाली तक पैक हो गयी है. इनमें वर्तमान में स्लीपर, थर्ड एसी श्रेणी में यात्रियों को 50 पार वेटिंग ही मिल रही है, जबकि दीवाली के आसपास टिकट बुकिंग कराने पर 50 से 200 तक वेटिंग मिल रही है. इधर, मंगलवार को हाल यह रहा कि आनंद विहार से खुलने वाली विक्रमशिला के स्लीपर कोच नो रूम रहा.
तत्काल कोटे से भी निराशा
त्योहार पर परदेस से घर लौटने वाले लोगों को तत्काल कोटे से भी टिकट बुकिंग में निराशा हाथ लग रही है. दरअसल, तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनट में यह फुल हो जा रही है. कंफर्म टिकट के लिए सिफारिश से भी कोई राहत नहीं मिल रही.
दीवाली पर परेशानी तय
आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दीवाली की बुकिंग करने पर स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 333 पहुंच गयी है. यही हाल, फरक्का, ब्रह्मपुत्र मेल आदि ट्रेनों की है. जबकि हावड़ा से आने वाली सुपर एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में वेटिंग टिकट की संख्या 150 से उपर पहुंच गयी है. एसी श्रेणी में भी वेटिंग 140 से ज्यादा हो गयी है. वहीं, लंबी दूरी की अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है.
हमसफर में सीटें खाली, मगर महंगा किराया
न्यू दिल्ली से गोड्डा के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में सीटें तो खाली है, मगर किराया महंगा है. इस कारण दूसरी ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी होने के बाद भी लोग भागलपुर आने के लिए हमसफर में बुकिंग नहीं करा रहे हैं. दरअसल, त्योहार पर परदेस से लौटने वाला ज्यादातर ग्रामीण इलाके होते हैं और उनकी यह कोशिश रहती है कि कम किराया में किसी तरह घर पहुंच जाये. हमसफर में थर्ड एसी में न्यू दिल्ली से भागलपुर तक का किराया 1720 रुपये है जबकि, फरक्का में 1510 रुपये, ब्रह्मपुत्र में 1460 रुपये व विक्रमशिला एक्सप्रेस में 1505 रुपये किराया है.
स्पेशल ट्रेन ही एकमात्र विकल्प
त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों की सुविधा के लिए रेलवे ने अबतक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है और न ही कोचों की संख्या बढ़ाने पर ही विचार किया है. स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया जाये, तो कंफर्म टिकट के लिए मारामारी काफी हद तक थम जायेगी.