24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में पवन एक्सप्रेस की बोगी का पहिया टूटा, यात्रियों में मची अफरातफरी

जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 अप पवन एक्सप्रेस भगवानपुर रेलवे स्टेशन शाम करीब 6.08 बजे पहुंची. ट्रेन की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी हो रही रही थी कि ट्रेन के बोगी नंबर एस 11 के पहिया के निकट का हैंगर टूट गया. हैंगर टूटते ही जोर की आवाज होने लगी.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भगवानपुर स्टेशन पर रविवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब जयनगर से लोकमान्य तिलक जाने वाली गाड़ी संख्या 11062 अप पवन एक्सप्रेस के एक चक्का का हैंगर टूट गया. हैंगर टूटते ही बोगी में आवाज आने लगी. यात्रियों के शोर मचाने पर गार्ड एवं लोको पायलट ने ट्रेन से उतरकर बोगी के टूटे हुए हैंगर को देखा. इसकी सूचना सोनपुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी व कंट्रोल रूम को दी गयी. सूचना मिलते ही सोनपुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी.

पहिया टूटते ही यात्रियों में मची अफरातफरी 

जानकारी के अनुसार जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 अप पवन एक्सप्रेस भगवानपुर रेलवे स्टेशन शाम करीब 6.08 बजे पहुंची. ट्रेन की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी हो रही रही थी कि ट्रेन के बोगी नंबर एस 11 के पहिया के निकट का हैंगर टूट गया. हैंगर टूटते ही जोर की आवाज होने लगी. आवाज सुनकर स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी.

सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय से मंगायी गयी दूसरी बोगी 

यात्रियों के शोर मचाने पर पहुंचे गार्ड व लोको पायलट ने टूटे हुए हैंगर को देखा और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने जिस बोगी का हैंगर टूटा हुआ था, उसे अलग किया. उसकी जगह पर दूसरी बोगी सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय से मंगायी गयी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
जयनगर-पुरी एक्सप्रेस के पहिये से अचानक निकलने लगा धुआं

इधर, किऊल-झाझा रेलखंड पर गिद्धौर स्टेशन के समीप जयनगर-पुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच के पहिये से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इस कारण आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. धुआं किस कारण से निकला, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक शंभु चौधरी ने बताया कि जयनगर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं निकलने की सूचना रेलकर्मियों द्वारा दी गयी. सूचना मिलते ही सबसे पहले ट्रेन को रोका गया. उसके बाद ट्रेन के लोको पायलट द्वारा इस तकनीकी खामी को दूर किया गया. ट्रेन को 11.45 बजे रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन 11.24 बजे से 11.44 तक गिद्धौर स्टेशन पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें