Puja special train 2022: आगामी दुर्गापूजा ,दीपावली, छठ को लेकर रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 2 जोड़ी ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. ये ट्रेन हावड़ा व रक्सौल तथा सियालदह व गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल के रूप में चलायी जायेगी.
जानकारी देते आसनसोल रेलवे मंडल के मुख्य रेलवे सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि पहली ट्रेन हावड़ा व रक्सौल के बीच चलायी जायेगी. हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 03043 अप दिनांक 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच 05 फेरा चलायी जायेगी.
यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को रात्रि के 10:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यही ट्रेन रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 03044 डाउन आगामी 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 05 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल- हावड़ा के बीच प्रत्येक रविवार को रक्सौल से शाम के 03:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
Also Read: मिशन 2024: BJP के खिलाफ तेज रफ्तार में नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल व लेफ्ट के
नेताओं से की मुलाकात
सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों पर रुकेंगी. आसनसोल मंडल के पीआरओ ने बताया कि दूसरी ट्रेन सियालदह व गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल चलायी जायेगी.
सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 03131 अप आगामी 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 05 ट्रिप चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सियालदह- गोरखपुर के बीच यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रात्रि के 11:05 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन शाम 05:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 03132 डाउन आगामी 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 ट्रिप चलायी जायेगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से शाम के 6:55 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 01:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नैहाटी, बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा स्टेशनों पर रुकेंगी. दोनों स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan