Indian Railways Puja Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू होने की वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ विभिन्न शहरों से बिहार आती है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से दानापुर व मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. इसके अलावा हावड़ा -रक्सौल के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.
दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) :
यह स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07:30 बजे खुलकर अगले दिन 00:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को 05:00 बजे आनंद विहार से खुलकर उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह आरा, बक्सर व डीडीयू रुकेगी. इसमें साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन):
यह स्पेशल ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 11:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह 12 से 19 नवंबर तक गुरुवार व रविवार को 13:25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 07:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर व डीडीयू रुकेगी.
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) :
यह ट्रेन 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 11:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक गुरुवार व रविवार को 13:25 बजे आनंद विहार से खुलकर अगले दिन 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर व डीडीयू रुकेगी.
हावड़ा -रक्सौल के बीच चलायी जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन
हावड़ा-रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल गाड़ी चलायी जायेगी. हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल हावड़ा से रात्रि के11:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन आगामी 21 अक्टूबर और 18 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन पांच ट्रिप लगायेगी. यह ट्रेन दिन के 02:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. अगले दिन रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल रक्सौल से शाम के 04:55 बजे खुलेगी. यह ट्रेन आगामी 22 अक्टुबर और 19 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते वड़ोदरा से गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेन
पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते वड़ोदरा से गुवाहाटी और पटना – मोकामा – बरौनी के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक-एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार गाड़ी सं 09103 वड़ोदरा – गुवाहाटी वनवे स्पेशल वड़ोदरा से 20 अक्तूबर को 23:25 बजे खुलकर 22 अक्टूबर बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और बरौनी रुकते हुए 23 अक्तूबर को 1 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.