Loading election data...

Indian Railways: रक्सौल पैसेंजर का पेंटो टूटा, दो घंटे प्रभावित रहा परिचालन, डीआरएम ने दिये जांच के आदेश

रविवार को मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के ब्रह्मपुरा में रक्सौल-मुजफ्फरपुर (05262) पैसेंजर गाड़ी का पेंटो टूट गया. इसके कारण कई पैसंजर ट्रेन रद्द कर दी गयी. पेंटो टूटने की सूचना मिलने पर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 5:40 AM

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के ब्रह्मपुरा में रक्सौल-मुजफ्फरपुर (05262) पैसेंजर गाड़ी का पेंटो टूट गया. इससे मुजफ्फरपुर – मोतिहारी रेलखंड पर दो घंटे से अधिक देर तक परिचालन प्रभावित रहा. इस कारण कोई भी ट्रेन का आवागमन इस रूट पर नहीं हो सका. पैसेंजर गाड़ी को दूसरे इंजन से खींचकर मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हो पाया. रक्सौल पैसेंजर के विलंब होने से यह गाड़ी समस्तीपुर नहीं जा सकी. समस्तीपुर के लिए इसे रद्द कर दिया गया. इससे रोजाना जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

मौके पर पहुंचे स्टेशन के निदेशक

इधर, पेंटो टूटने की सूचना मिलने पर स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि के निर्देश पर रामदयालु स्टेशन से टावर वैगन को भेजा गया. बिजली बंद कर टावर वैगन से काम शुरू किया. पेंटों को रस्सी से बांधकर ठीक किया. फिर उसे जंक्शन पर लाया. साढ़े नौ से लेकर साढ़े ग्यारह बजे रात तक मोतिहारी रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि दामोदरपुर ओवर ब्रिज के पास हाइट कम होने से ओवरहेड तार नीचे हो गया. इसके कारणइंजन के ऊपर ओवर हेडलाइन में लगे दो पेंटो टूट गया. रेल कर्मियों ने डीआरएम को इसकी जानकारी दी है.इधर,सोनपुर डीआरएम ने पेंटों टूटने की जांच के लिए एक टीम गठित किया है.

समस्तीपुर नहीं गयी 05256 पैसेंजर

रक्सौल से आने के बाद 05262 मुजफ्फरपुर से 05256 बनकर समस्तीपुर जाती थी. जो रविवार को नहीं जा सकी. ढोली, सकरा, कपूर्रीग्राम, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर की ओर जाने वाले पैसेंजर बस पकड़कर निकले. समस्तीपुर की ओर जाने वाले पैसेंजरों के लिए स्टेशन डायरेक्टर के निर्देश पर घोषणा भी करायी गयी. लेकिन उस रूट के कोई जाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद किसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर तक पैसेंजर नहीं बनायी गयी.

24 अगस्त से चार ट्रेनें चलेंगी विलंब से

मुजफ्फरपुर. गोरखपुर यार्ड में निर्माण कार्यों को लेकर 24 अगस्त को चार ट्रेनें विलंब से चलेंगी. 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 145 मिनट विलंब से चलेगी. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 70 मिनट, 14674 अमृतसर- जयनगर शहीद एक्सप्रेस 130 मिनट और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 120 मिनट विलंब से चलेगी. इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी की है.

Next Article

Exit mobile version